Corona Varanasi: काशी में कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज कहां होगा? जानिए क्या है तैयारी

admin

Corona Varanasi: काशी में कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज कहां होगा? जानिए क्या है तैयारी



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी: चीन समेत कई देशों में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे है.चीन में कोरोना विस्फोट के बीच यूपी के वाराणसी (Varanasi) में भी कोरोना को लेकर तैयारियां दुरुस्त की जा रही हैं. वाराणसी के बीएचयू और डीडीयू अस्पताल में इसके लिए बेड भी रिजर्व कर लिया गया है. इसके अलावा जिले के 11 अस्पतालों में मॉकड्रिल कर व्यवस्था भी परखी गई है.मॉक ड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट, एम्बुलेंस, आइसीसीसी कॉल सेंटर,मेडिसिन सहित अन्य कोविड से जुड़ी व्यवस्थाओं को परखा गया है. वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी में कोविड से निपटने के लिए सभी व्यवथाएं दुरुस्त हैं. इसके अलावा कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है, जहां 24 घण्टे डॉक्टरों की तैनाती है और लोग फोन कर परामर्श ले सकते हैं.अस्पतालों में हेल्प डेस्क एक्टिवइन तमाम कवायद के बीच वाराणसी के सभी अस्पतालों में फिर से कोविड हेल्प डेस्क को बनाया गया है. जिसके तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों की थर्मल स्कैनिंग कर एंट्री दी जा रही है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य किया गया है. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल सार्वजनिक जगहों पर ऐसी पाबंदी नहीं लागू किया गया है लेकिन सरकार की गाइडलाइंस के बाद इसपर भी अमल किया जाएगा.दो अस्पतालों में बेड रिजर्वबताते चलें कि वाराणसी में कोरोना के लिए बीएचयू और दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में बेड भी रिजर्व किया गया है. आपात स्थिति में गंभीर मरीजों का इलाज बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में होगा जबकि कोविड के नॉर्मल मरीजों का इलाज दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 09:42 IST



Source link