वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi) की तबीयत बिगड़ने के बाद पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में प्रार्थनाओं का दौर जारी है. हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीएम मोदी की मां जल्द स्वस्थ हो जाएं, इसके लिए पूजा अनुष्ठान का दौर शुरू हो गया है. गंगा तट से लेकर मंदिरों तक प्रार्थनाएं हो रही हैं. वाराणसी के महामृत्युंजय मंदिर में जाप किया जा रहा है.काशी में 11 ब्राह्मणों द्वारा मंदिर में 11 हजार महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है. इसके अलावा वाराणसी के अस्सी घाट पर भी गंगा आरती में गंगा पूजन के जरिए हीराबेन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई. वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गंगा पूजन किया गया. उसके बाद आरती के जरिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से हीरा बा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई.
पंडित सुशील कुमार ने बताया कि महामृत्युंजय जाप से लोग दीर्घायु होते हैं और इसी कामना से आज संकल्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए यह पूजा की जा रही है. वहीं अस्सी घाट पर आरती कराने वाले गंगा सेवा समिति के आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आज सभी लोगों ने मिलकर पूजा की. बताते चलें कि हीरा बा की उम्र करीब 100 साल है. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. देश के सभी शीर्ष नेता उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 20:42 IST
Source link