बाराबंकी में स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों की बदली किस्मत, लाखों का हो रहा मुनाफा

admin

बाराबंकी में स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों की बदली किस्मत, लाखों का हो रहा मुनाफा



संजय यादव

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती ने किसानों की किस्मत बदल दी है. इससे होने वाली आय को देखते हुए किसान सत्येंद्र वर्मा परंपरागत फसलों को छोड़ कर स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे है. स्ट्रॉबेरी की प्रति एकड़ खेती में सात से आठ लाख की लागत लगाकर वो 12 से 15 लाख रुपये कमा रहे हैं. सत्येंद्र वर्मा ने पहले छोटे से हिस्से में स्ट्रॉबेरी की खेती की थी. उसमें नफा होने के बाद अब वो चार एकड़ भूमि में स्ट्रॉबेरी पैदा कर रहे हैं.

बाराबंकी के जैदपुर रोड स्थित बरौली गांव के रहने वाले किसान सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि वो स्ट्रॉबेरी का पौधा महाराष्ट्र से लेकर आए थे और यहां एक बीघा के चौथाई हिस्से में उसे रोपा (बुवाई) था. उस वर्ष उन्हें थोड़ी सी जमीन में दस से 15 हजार रुपये का मुनाफा हुआ. उस समय ग्रामीणों को भी पता चला कि स्ट्रॉबेरी भी कोई फल है. उन्होंने लाल-लाल स्ट्रॉबेरी खूब खाये. सत्येंद्र उसके दूसरे वर्ष एक बीघे में, तीसरे वर्ष दो एकड़, और आज चार एकड़ में स्ट्राबेरी की खेती कर रहे हैं.

सत्येंद्र वर्मा बताते हैं कि पहले खेतों से प्रति दिन स्ट्राबेरी तोड़कर मंडी में बेचने जाना पड़ता था. लेकिन अब व्यापारी खुद यहां आकर स्ट्रॉबेरी खरीद कर ले जाते हैं जिससे अब उन्हें मंडी बेचने नहीं जाना पड़ता. नजीर के तौर पर उभरे सत्येंद्र वर्मा के यहां काफी किसान खेती सीखने के लिए आते हैं.

अन्य दो किसान भी करने लगे स्ट्रॉबेरी की खेती

सितंबर महीने में सत्येंद्र वर्मा हिमाचल प्रदेश से स्ट्राबेरी के पौधे बाराबंकी लेकर आये थे. आज उन्होंने दो और किसानों को स्ट्राबेरी की खेती करवा कर उन्हें भी अच्छा मुनाफा कमाने का गुण दे रहे हैं. उनके अनुसार बीघा प्रति अस्सी से नब्बे हजार रुपये की लागत आती है. अभी उन्हें इसके पौधे बाहर से मंगवाने पड़ रहे हैं. उन्होंने गांव के तमाम बेरोजगार युवकों के साथ-साथ महिलाओं को भी स्ट्रॉबेरी की खेती पर लगाकर रोजगार दे रखा है.

मौसम अच्छा रहा तो होगा ज्यादा मुनाफा

उनका कहना है कि मौसम ने अगर साथ दिया तो इस बार मुनाफा ढाई गुना होने की उम्मीद है. स्ट्रॉबेरी से 15 लाख रुपये की कमाई होगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर के महीने में उन्होंने तीन सौ रुपये प्रति किलो स्ट्रॉबेरी बेचा है. वहीं, जनवरी महीने में मार्केट में इसका भाव दो सौ रुपये किलो होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agriculture, Barabanki News, Farming, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 17:22 IST



Source link