ओमप्रकाश राजभर का सपा कार्यालय में आना प्रतिबंधित है… यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वॉर

admin

ओमप्रकाश राजभर का सपा कार्यालय में आना प्रतिबंधित है... यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वॉर



हाइलाइट्सलखनऊ सपा दफ्तर के बाहर लगे होर्डिंग से बढ़ा सियासी पारा सपा नेता की तरफ से ओमप्रकाश राजभर की एंट्री बैन का लगाया गया पोस्टर सुभासपा की तरफ से होर्डिंग को लेकर दी गई तीखी प्रतिक्रिया लखनऊ. विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाली ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच तल्खियां इस कदर बढ़ गई हैं कि अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी डफगतर ले बाहर बाकायदा होर्डिंग लगाकर लिखा गया कि ‘ओमप्रकाश राजभर का पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है’. बताया जा रहा है कि यह होर्डिंग सपा युवजन सभा के नेता संतोष सिंह की तरफ से लगाया गया. इस होर्डिंग के लगते ही सपा-सुभासपा में जुबानी जंग भी छिड़ गई. हालांकि बाद में इस होर्डिंग को हटा लिया गया.

गौरतलब है कि 2022 में समाजवादी पार्टी और राजभर की सुभासपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव में मिली हार के बाद दोनों के बीच गठबंधन टूट गया. गठबंधन टूटने के बाद से ही ओमप्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव पर राजभर द्वारा किए जा रहे लगातार हमले के बाद ही सपा के युवा नेता की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया.

सुभासपा ने दी तीखी प्रतिक्रियाहालांकि इस पोस्टर के सामने आते ही सुभासपा की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई. अरविंद राजभर ने कहा कि सुभासपा की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता फ़्रस्ट्रेशन का शिकार हो गए हैं. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बौखलाहट में आकर होर्डिंग पोस्टर लगा रहे हैं कि उनके दफ्तर में ओमप्रकाश राजभर का प्रवेश प्रतिबंधित है. मैं कहना चाहता हूं कि प्रदेश में चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही, लेकिन मुसलमानों को कितनी हिस्सेदारी दी गई? इसलिए अब मुसलमान भी समाजवादी पार्टी के दफ्तर में झांकना भी पसंद नहीं कर रहा. अरविंद राजभर ने कहा कि प्रदेश में 38 फीसदी अति पिछड़ों को सपा ने कितनी हिस्सेदारी दी. यही वजह है कि तमाम पिछड़ा वर्ग के लोग सपा से नफरत कर रहे हैं. यही वजह है कि सपा की तरफ से होर्डिंग-पोस्टर के जरिए गुमराह किया जा रहा है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी के कारण भारत जोड़ो यात्रा से दूर हुए यूपी के विपक्षी नेता? जयराम रमेश ने यह दिया जवाब

School Closed: देश में बढ़ी ठंड, दिल्‍ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्‍यों में स्‍कूल बंद, जानें अपने राज्‍य का हाल

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान- OBC आरक्षण देने के बाद ही कराएंगे चुनाव

कैराना से भी गुजरेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया रूट मैप

बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है बाबा का बुलडोजर, जरायम पेशे की कमर ऐसे तोड़ रही योगी सरकार!

पीलीभीत में जंगल से निकलकर खेतों में जा पहुंचा टाइगर, युवक बोला पहली बार देखा ऐसा नजारा

70 साल के टप्पेबाज की हैरान करने वाली कहानी: रिक्शे से आया और रुपये लेकर हवाई जहाज से उड़ गया, जानें डिटेल

‘ईश्वर से किसी की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन…’ : भगवान राम और राहुल विवाद पर बोले सलमान खुर्शीद

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में क्या जानकारी मिलेगी? कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

UP निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश के लिए आज बड़ा दिन, OBC आरक्षण मामले पर HC सुना सकता है फैसला

UP Nikay Chunav: बिना OBC आरक्षण के होंगे चुनाव, हाईकोर्ट के फैसले से सरकार को झटका, ड्राफ्ट नोटिफिकेशन खारिज

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Omprakash Rajbhar, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 07:09 IST



Source link