babar azam hit century against new zealand karachi test highest run in calender year Ricky Ponting virat kohli | Babar Azam: बाबर आजम ने शतक जड़ते ही तोड़ा रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, कोहली रह गए बहुत पीछे

admin

Share



Babar Azam Record: पाकिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तूफानी शतक लगाया और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए. वहीं, अपने शतक के दम पर उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें महान कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली शामिल हैं. 
रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे 
न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 से ज्यादा रन बनाते ही बाबर आजम एक कैलेंडर ईयर में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर का इस साल ये 25वां 50 से अधिक स्कोर था. ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में कप्तान रहते हुए 24 अर्धशतक जमाए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक हैं. उन्होंने साल 2013 में 22 बार 50 से ज्यादा स्कोर किया था. 
चौथे नंबर पर भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने साल 2017 और साल 2019 में दोनों ही सालों में 21-21 अर्धशतक लगाए थे. 
बाबर आजम ने किया कमाल 
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने तूफानी पारी खेलते हुए नॉटआउट 161 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका ये नौंवा शतक है. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर एक कैलेंडर ईयर में बाबर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम  के साल 2022 में 2584 रन बनाए हैं. 
उनसे पहले पाकिस्तान के लिए यूसुफ ने साल 2006 में 33 मैचों में 2435 रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर सईद अनवर हैं, जिन्होंने 1996 में 43 मैचों में 2296 रन बनाए थे. 
साल 2022 में सबसे ज्यादा रन 
बाबर आजम बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस साल वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 9 मैचों में 1170 रन बनाए हैं. उनके अलावा इस साल जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और उस्मान ख्वाजा ने ही 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link