हाइलाइट्सअखिलेश यादव ने बीजेपी के डिप्टी सीएम को ही दे दिया सीएम बनाने का ऑफरभाजपा विधायकों की भी नहीं सुन रहे अफसर: अखिलेशझांसी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को झांसी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी भावना भारत जोड़ो यात्रा के साथ है, लेकिन सवाल ये है कि बीजेपी को कौन हटाएगा? बीजेपी कैसे हटेगी.’
अखिलेश यादव झांसी जेल में बंद कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस की कस्टडी से छुड़ाने के आरोपी सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान झांसी जेल गेट के सामने पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एक के बाद कई बड़े बयान दिए. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश में आने की तैयारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी भावना भारत जोड़ो यात्रा के साथ है. इसके साथ ही सवाल ये भी है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से कौन हटाएगा? भाजपा कैसे हटेगी अभी सवाल इसका है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी के डिप्टी सीएम को ही दे दिया सीएम बनाने का ऑफरइसके साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का सीएम बनाने का आफर भी दे दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास 100 से 120 विधायक हैं. दोनों डिप्टी सीएम में से जिसे सीएम बनना हो वह बाकी के विधायकों का इंतजाम कर ले हम उसे सीएम बनाने के लिए खुला ऑफर दे रहे हैं.
भाजपा विधायकों की भी नहीं सुन रहे अफसर: अखिलेशझांसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सपा नेताओं को सताने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी की सरकार में उनके विधायकों में भी असंतोष की बात कही. उन्होंने कहा कि कई भाजपा विधायक भी भाजपा सरकार के काम से संतुष्ट नहीं हैं. अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं. भाजपा विधायकों में भी इसको लेकर आक्रोश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh yadav, Bharat Jodo Yatra, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 20:01 IST
Source link