नई दिल्ली (PGT Teacher Bharti 2021). ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने स्कूल और जन शिक्षा विभाग के तहत सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के पीजीटी शिक्षक पदों पर भर्तियों (PGT Teacher Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. दिवाली बाद इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए 8 नवंबर 2021 से 7 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल 335 रिक्त पदों (Teacher Recruitment 2021) पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर ही इन पदों के लिए आवेदन करें. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.
PGT Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्यापोस्ट ग्रेजुएशट टीचर – 335
OPSC PGT Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यताइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधितत विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
PGT Recruitment 2021: आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
PGT Recruitment 2021: चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन पर्सनालिटी टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंटरव्य के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Happy Diwali 2021: दीपावली बाद यूपी में 22000 से अधिक नौकरियां, जानें पूरी डिटेलUP NHM Recruitment 2021: यूपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, समय रहते कर लें अप्लाई
PGT Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यानआवेदन शुरू होने की तिथि – 8 नवंबर 2021आवेदन की अंतिम तिथि – 7 दिसंबर 2021आधिकारिक वेबसाइट – opsc.gov.in
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link