Urfi Javed Controversy with Yuvraj: बोल्डनेस और अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं उर्फी जावेद के साथ एक खिलाड़ी का विवाद हो गया है. इसकी शुरुआत कपड़ों को लेकर कमेंट से हुई और फिर देखते-देखते यह मामला तूल पकड़ गया. अब उर्फी ने भी मामले पर जवाब दिया है.
युवराज ने किया था कमेंट
जिस खिलाड़ी के साथ उर्फी जावेद का विवाद हुआ, उनका नाम युवराज वाल्मीकि है. युवराज भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं. दोनों के बीच तकरार का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब युवराज वाल्मीकि ने उर्फी के एक वीडियो पर कमेंट किया. दरअसल, ऐसी खबरें आई थीं कि उर्फी को दुबई में पुलिस ने हिरासत में लिया है. पैपराजी ने उर्फी का एक वीडियो शेयर किया था. इस पर युवराज ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू दुबई..प्लीज उसे हमेशा के लिए अपने पास ही रख लो.’
उर्फी ने भी दिया जवाब
उर्फी ने भी इस मामले पर करारा जवाब दिया है. उर्फी ने युवराज के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम्हें मेरे कपड़ों से इतनी दिक्कत है, फिर भी मेरे पर्सनल पेज पर लगातार मैसेज करते हो. वैसे मेरे पास अब भी तुम्हारे भेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं.’
कपड़ों पर किया कमेंट
युवराज वाल्मीकि के हवाले से मीडिया इंस्टीट्यूट FPJ ने कहा, ‘उर्फी का दिमाग खराब हो गया है. मैंने कभी ऐसे मैसेज नहीं भेजे. वह (उर्फी) सही में एक कलंक हैं. अगर उनके पास मैसेज हैं तो वो उन्हें शेयर कर सकती हैं. मैंने पैपराजी की पोस्ट पर इसलिए कमेंट किया था ताकि वो उन्हें प्रमोट ना करें. एक इंसान को इतनी समझ होनी चाहिए कि कौन-सा कपड़ा कब और कहां पहना जाता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह समाज को अच्छा संदेश नहीं देती हैं. लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं. मेरे इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. मैंने अपनी सोशल मीडिया टीम से उन्हें ब्लॉक करने के लिए कहा है.’
दुबई में पुलिस ने हिरासत में लिया?
इससे पहले ऐसी खबरें चल रही थीं कि ‘रिवीलिंग ड्रेस’ पहनने के कारण दुबई में उर्फी जावेद को पुलिस ने हिरासत में लिया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया था, सोशल मीडिया पर भी कुछ पेज ऐसा दावा कर रहे थे लेकिन बाद में उर्फी ने इस पर चुप्पी तोड़ी. उर्फी ने कहा था कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में नहीं लिया था. कुछ गलतफहमी के चलते पुलिस उनके सेट पर आई थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं