Basti: दो करोड़ की लागत से बदलेगी बस्ती रेलवे स्टेशन की सूरत, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

admin

Basti: दो करोड़ की लागत से बदलेगी बस्ती रेलवे स्टेशन की सूरत, यात्रियों को मिलेगी सुविधा



बस्ती: अपने बदहाली पर आंसू बहा रहे बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की अब सूरते हाल बदलने जा रही है. गड्ढों में तब्दील हो चुके बस्ती रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म को अब मजबूत बनाने के साथ साथ उसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा. इसलिए लिए वर्क डिवीजन द्वारा दो करोड़ का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था. जिसकी मंजूरी मिलने के साथ ही पैसा भी अवमुक्त कर दिया गया है, और दोनों प्लेटफार्मों के कायाकल्प करने के लिए काम भी शुरू हो चुका है, जो लगभग 25 दिन में पूरा भी हो जाएगा.

आपको बता दे कि बस्ती रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 20 हजार यात्री सफर करते हैं. यहां के प्लेटफार्म नंबर दो व तीन की लम्बे समय से मरम्मत के लिए मांग की जा रही थी. पुराने ईट से बने ये प्लेटफॉर्म जगह जगह टूट चुके थे. जिसमे बड़े बड़े होल भी हो गए थे. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

आरामदायक कुर्सियां भी लगेंगीअब इन दोनों प्लेटफार्मों को कंक्रीट व सीमेंट से बनाया जाएगा, और फिर उसमें टायल और मार्बल भी लगाए जाएंगे. साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां भी स्थापित की जाएंगी. जिससे प्लेटफॉर्म के साफ़ सुथरा होने के साथ ही यात्रियों को काफी सहूलियत भी मिल सकेगी.

सरकारी धन की होगी बचतप्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन का सीसी निमार्ण होने के कारण प्लेटफॉर्म की लाइफ काफी बढ़ जाएगी. जिससे मरम्मत के नाम पर होने वाले फिजूलखर्ची में होने वाले धन के क्षय से बचत हो सकेगी.

यात्रियों को होती है दिक्कतट्रेन पकड़ने आए यात्री राम लखन ने बताया कि वो ट्रॉली बैग लेकर जा रहे थे. लेकिन प्लेटफॉर्म पर गड्ढे होने के कारण उनका बैग उसमे फस गया. जिससे बैग में लगे व्हील टूट गया और वो गिरने से बार बार बचे. जिससे उनको काफ़ी चोट भी लग सकती थी.

प्लेटफॉर्म का निर्माण भी चालूआईओडब्ल्यू हीरामन प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय से बजट मिलने के बाद टेंडर का काम भी पूरा कर लिया गया था. अब प्लेटफॉर्म का निर्माण भी चालू करा दिया गया है. समय से और गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के लिए हम लोगों द्वारा लगातार इसकी निगरानी भी की जा रही है. उम्मीद है कि 25 दिन में दोनों प्लेटफार्म का काम कंपलीट करा लिया जाएगा. यात्रियों के उपयोग के लिए इसको खोल दिया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 16:05 IST



Source link