Power Plan: इस खास पेड़ से पैदा होगी बिजली! ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा जलकल विभाग, जानें पूरा प्लान

admin

Power Plan: इस खास पेड़ से पैदा होगी बिजली! ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा जलकल विभाग, जानें पूरा प्लान



वाराणसी. आप सही पढ़ रहे हैं कि एक खास तरीके के पेड़ से अब बिजली पैदा होगी. भले ही आपको अटपटा लग रहा हो लेकिन पीएम (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में ये होने जा रहा है. शहर के जलकल विभाग में 17 करोड़ रुपये की लागत से सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. वाराणसी जलकल विभाग सोलर ट्री के ज़रिये बिजली पैदा करने वाला यूपी का पहला सरकारी दफ्तर होगा. इसी साल के आखिर तक यह काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद जलकल विभाग पानी सप्लाई के साथ बिजली उत्पादन का काम भी करेगा.इस सोलर ट्री के ज़रिये जलकल विभाग के बिजली का बिल आधा हो जाएगा. जल निगम के सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया इस प्लांट से हर रोज़ दो मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इस प्लांट में 40 सोलर ट्री लगाए गए हैं और सभी ट्री में 10 पैनल लगे हैं. इसके अलावा 3300 पैनल अलग से लगाए गए हैं. बताते चलें कि जलकल विभाग का हर महीने करीब 24 लाख रुपये बिजली बिल आता है. इस प्लांट के बाद विभाग का बिल करीब 12 लाख रह जाएगा.
इस पूरे गणित से विभाग का अनुमान है कि लगभग 10 साल में इस प्लांट की कीमत वसूल हो जाएगी. उसके बाद यह विभाग बिजली उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर हो जाएगा. सोलर ट्री को लगाने वाले कॉन्ट्रेक्टर अमृत दत्त ने बताया इसे लगाने का काम दिसम्बर के अंत तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद टेस्टिंग होगी और फिर जल निगम इसे जलकल विभाग को हैंडओवर कर देगा. गौरतलब है कि 14,400 स्क्वायर मीटर में इस प्लांट को लगाया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 18:37 IST



Source link