दुबई: इंग्लैंड (England) के अंपायर माइकल गॉ (Michael Gough) को आईसीसी (ICC) ने 3 नवंबर को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से हटा दिया क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले टूर्नामेंट के बायो बबल (Bio Bubble) की पाबंदी को तोड़ दिया था.
माइकल गॉ ने की ऐसी हरकत
29 अक्टूबर को यह 41 साल के अंपायर माइकल गॉ (Michael Gough) बिना इजाजत के होटल से बाहर निकले और टूर्नामेंट के बायो बबल (Bio Bubble) से बाहर के लोगों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्हें 6 दिनों के लिए क्वारंटीन (Quarantine) किया गया.
यह भी पढ़ें- ‘इस टीम का गुंडा मैं हूं’, फैंस ने यूं किया टीम इंडिया के नए कोच द्रविड़ का वेलकम
आईसीसी ने दी बड़ी सजा
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘बायो बबल (Bio Bubble) के नियमों को तोड़ने के बाद अंपायर माइकल गॉ (Michael Gough) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाकी बचे मैचों के दौरान नियुक्त नहीं किया जाएगा.’
IND vs NZ मैच से हुए थे बाहर
माइकल गॉ (Michael Gough) को पिछले हफ्ते रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मैच में अधिकारी की भूमिका निभानी थी लेकिन नियमों के उल्लंघन के बाद उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मराइस इरासमस (Marais Erasmus) ने ली.
बेहतरीन अंपायर्स में हैं शुमार
डरहम (Durham) के पूर्व बल्लेबाज माइकल गॉ (Michael Gough) को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के बेस्ट अंपायर्स में से एक माना जाता है. क्वारंटीन (Quarantine) के दौरान हर एक दिन छोड़कर उनका कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) किया गया.