UP Board Exam: मुरादाबाद में UP बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी पूरी, नकल माफियाओं पर कसेगा शिकंजा

admin

UP Board Exam: मुरादाबाद में UP बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी पूरी, नकल माफियाओं पर कसेगा शिकंजा



रिपोर्ट- पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है. विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों तक और बेसिक शिक्षा विभाग भी परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने 2022-23 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण को जनपदीय समिति की बैठक कैंप ऑफिस में हुई. जिलाधिकारी के निर्देश पर 2022 23 हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 113 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए. इस मामले में एक रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेजी गई है.

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर छात्र आवंटन के बाद विगत 14 दिसंबर तक मिली आपत्तियों के निस्तारण को लेकर बैठक में तहसीलवार प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया गया. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपदीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 113 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें तहसील मुरादाबाद सदर में 55, बिलारी में 21, कांठ में 13 तथा ठाकुरद्वारा में 24 परीक्षा केन्द्र निर्धारित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज को भेजे गए हैं.

परीक्षा केंद्र पूरी तरह से तैयारपरीक्षा केंद्रों को अंतिम कर परिषद को भेजा जा चुका है. हमारे परीक्षा केंद्र पूरी तरह से तैयार हैं. वीडियो कैमरे फर्नीचर सहित आदि व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई है. जिसकी रिपोर्ट यहां से भेजी जा चुकी है और आगे जो भी तिथि आएंगे उसके हिसाब से व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

इस बार परीक्षा में रहेंगे कड़े बंदोबस्तमाध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. उत्तर पुस्तिका पर बारकोड और परिषद के मोनोग्राम की व्यवस्था सहित कई इंतेजाम किए जा रहे है. ताकि नकल माफिया उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर ना कर सके. जिले में हाई स्कूल में 44,430 और इंटरमीडिएट में 41, 241 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Moradabad Police, UP Board Exam, UP Board Paper Leak, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 10:20 IST



Source link