Corona का नया वैरिएंट कहीं फीका न कर दे नया साल का जश्न? मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में किए गए खास इंतजाम

admin

Corona का नया वैरिएंट कहीं फीका न कर दे नया साल का जश्न? मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में किए गए खास इंतजाम



हाइलाइट्सभारत में नए वैरिएंट के 4 नए केस मिलने के बाद जारी हुई एडवाइजरीबांके बिहारी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ और कोविड से निपटने के लिए तैयारी पूरी बांके बिहारी मंदिर में स्वास्थ्य टीमों की संख्या में किया गया इजाफामथुरा. चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखकर केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद प्रदेश सरकार एक्टिव मोड पर आ गई है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने की तैयारी की जानकारी ली. वहीं भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराए जाने के निर्देश दिए. शासन से मिले निर्देशों के बाद मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने 25 दिसंबर से लेकर नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

इस संबंध में कोविड कंट्रोल प्रभारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि नए साल के मौके पर वृंदावन-मथुरा  में भीड़ बढ़ रही है. बिहारी जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं. नववर्ष और 25 दिसंबर को देखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा बिहारी जी मंदिर पर पहले से तैनात 2 टीम के अतिरिक्त 3 टीम और लगाई जा रही हैं. इसके अलावा एंबुलेंस व्यवस्था में इजाफा किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो. अब विदेशो में कोविड बढ़ने की बात सामने आ रही है और इसी को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, उसको लेकर भी तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यदि भीड़ में कोई संक्रमित श्रद्धालु मिलता है तो उसकी रेंडम चेकिंग कराएंगे, जो सिमटोमेटिक व्यक्ति या किसी तरह का बीमार व्यक्ति या जिसको खांसी होगी उसको आइसोलेट कर उसकी जांच कराई जाएगी.

नए वैरिएंट का 4 मरीज भारत में मिलेउधर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन का सहयोग ले रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि जो बुजुर्ग हैं या फिर बीमार है इस तरह की भीड़ में न आएं. गौरतलब है कि कोराेना वायरस की पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर खतरनाक थी और इसके चलते कोरोना ग्रसित मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. एक बार फिर से विदेशों में कोरोना अपने विकराल रूप में सामने आ रहा है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट के 4 मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद मथुरा का स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस निपटने के लिए इंतजामत किए जा रहे हैं. कान्हा की नगरी मथुरा में देश-विदेश से विश्वविख्यात ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों शुरु कर दी है.

CMO ने कहा तयारी पूरीसीएमओ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर हम लोगों की व्यवस्था पूर्ण रूप से तैयार है.कोविड-19 हॉस्पिटल भी तैयार हैं. अगर कोई भी कोरोना के लक्षणों का मरीज मिलता है तो आइसोलेशन के लिए हमारे पास सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अलावा अन्य हॉस्पिटल तैयार हैं. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन भी प्राप्त मात्रा में है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, UP Corona UpdateFIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 08:10 IST



Source link