Motivational Story: वैसे तो समाज में पुलिस की छवि काफी नकारात्मक बनी हुई है. लोग पुलिस के पास जाने से यह सोचकर डरते हैं कि कहीं पुलिस उन्हें ही ना परेशान न करे. लेकिन हमारे बीच ही कुछ ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जिनसे ना सिर्फ पुलिस विभाग में भरोसा मजबूत होता है, बल्कि हमें अपने सिपाहियों पर गर्व भी होता है. ऐसी ही एक कहानी है यूपी पुलिस के सिपाही की, जो रोज ड्यूटी के बाद गरीब बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ाते हैं.
करनैलगंज कोतवाली के अंतर्गत चचरी पुलिस चौकी में सिपाही के पद पर तैनात मोहम्मद जाफर, समाज में एक अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं. जाफर रोज अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद चौकी के पास ही पेड़ के नीचे बोर्ड लगाकर 100 से अधिक बच्चों को पढ़ाते हैं. वह भी बिल्कुल निशुल्क. बच्चे भी अपने सर को पुलिस गुरूजी कहकर बुलाते हैं.
10वीं तक के बच्चे पढ़ने आते हैंजाफर सर की इस खास क्लास में एक से 10वीं तक के बच्चे पढ़ते हैं. यही नहीं, नवोदय विद्यालय में एडमिशन की तैयारी करने वाले छात्र भी यहां ट्यूशन पढ़ने आते हैं. जाफर बच्चों को मैथ, साइंस समेत कई सब्जेक्ट की पढ़ाई कराते हैं.
यूपी पीसीएस निकालना चाहते थेएक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जाफर ने गोरखपुर से गणित में बीएससी किया है, इसके बाद वे यूपी पीसीएस की तैयारी करने प्रयागराज आ गए. यहां पर एमएससी की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें पुलिस में नौकरी मिल गई. रिपोर्ट में जाफर बताते हैं कि जब उनकी नियुक्ति चचरी में हुई तब, उन्होंने वहां के बच्चों को परेशानी में जूझते देखा. बच्चों के अभिभावक कम पढ़े लिखे थे, जिसके कारण बच्चों को भी पढ़ाई को लेकर परेशानी होती थी. इस कारण उन्होंने शाम की पाठशाला शुरु की.
ये भी पढ़ें-Happy Birthday Govinda: फिल्मी दुनिया के राजा बाबू क्या पढ़ाई में भी हैं हीरो नंबर 1 ?देश जहां महिलाओं का पढ़ना या कॉलेज जाना बैन, लगाई गई रोक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education, Motivational Story, UP policeFIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 16:58 IST
Source link