रिपोर्ट: हरि कांत शर्माआगरा. आगरा में 2 साल के बाद ही सही अब स्कूलों में क्रिसमस की रंगत दिखनी शुरू हो चुकी है.कई स्कूलों में क्रिसमस से पहले रंगारंग कार्यक्रम किए जा रहे हैं.इसी क्रम में आगरा के क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार की शाम को प्रभु यीशु मसीह के जन्म के नाटक का मंचन किया गया.नाटक में प्रभु यीशु मसीह कैसे इस दुनिया में अवतरित हुए और उनके संदेशों को दर्शाया गया.इस मौके पर बड़ी संख्या में पेरेंट्स भी मौजूद रहे.बीते बुधवार की शाम को आगरा की क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में soak to shine कार्यक्रम का आयोजन किया गया.यह कार्यक्रम क्रिसमस से पहले स्कूलों में किया जा रहा है.जिसके लिए विशेष तौर पर तैयारियां भी की गई थीं.प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर आधारित इस कार्यक्रम में स्कूल के अनेक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने बताया कि किस तरह से प्रभु यीशु मसीह ने इस दुनिया से अंधकार को मिटाने के लिए कुर्बानियां दीं और उनका जन्म इस धरती पर क्यों हुआ.नाटक के माध्यम से बताया गया कि नासरत नाम के शहर में मरियम रहती थीं.मरियम को एक युसूफ नाम के एक आदमी से प्रेम था. एक रात मरियम सो रही थी तो ईश्वर उनके सपने में गेब्रियल नाम के एक स्वर्ग से दूत को भेजा.उसने मरियम को बताया कि वह जल्दी एक पवित्र आत्मा पुत्र को जन्म देंगी.जिसका नाम यीशु मसीह होगा.जो इस दुनिया से पाप को हमेशा के खत्म करेगा और लोगों के एक नई राह दिखाएगा.अंधकार से प्रकाश की ओर इस पूरे संसार को यीशु मसीह लेकर जाएंगे.क्वीन विक्टोरिया की प्रिंसिपल रीना बताती हैं कि पिछले 2 सालों से क्रिसमस के मौके पर स्कूल में कोई कार्यक्रम नहीं हुए थे.कोरोना से पहले क्रिसमस पर कार्यक्रम होते थे.स्कूल के बच्चों में भी इन 2 सालों में निराशा थी.लेकिन अब सब सामान होने के बाद से बच्चों ने 2 साल के बाद क्रिसमस से पहले यह परफॉर्मेंस दी है.बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ नाटक में भाग लिया है.क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.स्कूल में बकायदा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है नाटक को लेकर स्कूल के स्टाफ और टीचर ने भी खूब मेहनत की है. उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि नाटक सफल रहा इस कार्यक्रम में आगरा के विशप पीपी हैविल भी मौजूद रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 16:15 IST
Source link