आगरा की आन-बान-शान है तिरंगा चौक,1768 दिनों से हर रोज फहराया जाता है तिरंगा, बन चुके हैं कई रिकॉर्ड!

admin

आगरा की आन-बान-शान है तिरंगा चौक,1768 दिनों से हर रोज फहराया जाता है तिरंगा, बन चुके हैं कई रिकॉर्ड!



हरिकांत शर्मा/आगरा. आगरा की आन-बान-शान तिरंगा चौक जहां हर रोज तिरंगा झंडा फहराया जाता है.यह सिलसिला पिछले 4 सालों से अनवरत जारी है. ऐसा कोई दिन नहीं हुआ जब इन 1768 दिनों में इस चौक पर तिरंगा झंडा न फहराया गया हो.सबसे खास बात यह होती है कि तिरंगा को फहराने वाला अतिथि आम से लेकर खास कोई भी हो सकता है.इनमें से कोई भी गेस्ट रिपीट भी नहीं होता है.हर रोज एक नया तिथि ध्वजारोहण करता है और उसके बाद राष्ट्रगान होता है. इस चौक पर 52 सेकंड के लिए सब कुछ थम जाता है.1768 दिन से हर रोज हो रहा है ध्वजारोहणअजीत बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव बताते हैं कि 26 जनवरी 2018 से ध्वजारोहण की शुरुआत हुई.केरल के गांव जली गट्टी में कुछ लोग हर रोज राष्ट्रगान करते थे.हमने फेसबुक पर उनका वीडियो देखा और कुछ अलग करने की सोची.वहां वह सिर्फ हर रोज राष्ट्रगान करते थे, लेकिन तिरंगा झंडा नही फहराते थे.हमने से प्रेरणा लेकर आगरा खेरिया मोड़ पर तिरंगा चौक बनाया और हर रोज राष्ट्रगान के साथ तिरंगा झंडा भी फ़हराने लगे.इसके पीछे का भाव है कि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो.आम से लेकर खास तक आ चुके हैं ध्वजारोहण मेंतिरंगा चौक की खास बात यह है कि यहां पर आम से लेकर खास कोई भी अतिथि हो सकता है.अब तक 1768 अतिथि ध्वजारोहण कर चुके हैं.जिनमें शहर के बड़े व्यापारी, उद्योगपति, राजनेता,अभिनेता,पुलिस और सेना के अधिकारी भी शामिल हो चुके हैं.छोटे से स्कूल का टीचर भी यहां पर अतिथि बनते हैं.कोरोना काल में भी यह सिलसिला कभी नहीं थमा.कोविड-19 के दौरान भी परमिशन लेकर यहां पर तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया.जब यह राष्ट्रगान होता है तो पूरे चौराहे पर सब कुछ 52 सेकेंड के लिए थम जाता है.बन चुके हैं कई सारे रिकॉर्ड .अब तिरंगा चौक के नाम कई सारे रिकॉर्ड भी बन चुके हैं.जिनमें ओएमजी(OMG) रिकॉर्ड, लिम्का रिकॉर्ड और इसके साथ ही एक ही जगह पर लगातार कई सालों तक ध्वजारोहण करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम बन चुका है.आसपास के इलाकों में अब यह जगह तिरंगा चौक के नाम से मशहूर है.धीरे-धीरे इस तिरंगा चौक को सेल्फी प्वाइंट में बदल दिया गया है.अब लोग यहां पर सेल्फी लेने भी पहुंचते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 12:32 IST



Source link