India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने इस मैच की पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर ही सिमट गई. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस पारी में 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से एक गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका.
पहली पारी में फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया के चार गेंदबाज विकेट हासिल करने में कामयाब रहे, लेकिन टीम के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) इस पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. आर अश्विन (R Ashwin) ने इस पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 34 रन खर्च किए, लेकिन वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे. वहीं, आर अश्विन (R Ashwin) ने इस पारी में बतौर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन किया और 58 रन की पारी खेली.
टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन आंकड़े
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. ये भारत के लिए उनका 87वां है, इन मैचों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के नाम 442 विकेट हैं. अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनके नाम टेस्ट में 289 रन दर्ज हैं. वह भारत के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.
कुलदीप यादव रहे सबसे सफल गेंदबाज
टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 16 ओवर गेंदबाजी करते हुए 40 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट और उमेश यादव-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया. टीम इंडिया के पास इस मैच में बांग्लादेश को फॉलो ऑन देने का भी मौका था, लेकिन केएल राहुल ने बल्लेबाजी करने की ही फैसला लिया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं