Moradabad: योग प्रतियोगिता में दीप्ति ग्रेवाल ने किया टॉप, लगातार पांचवीं बार ये मुकाम किया हासिल

admin

Moradabad: योग प्रतियोगिता में दीप्ति ग्रेवाल ने किया टॉप, लगातार पांचवीं बार ये मुकाम किया हासिल



रिपोर्ट:-पीयूष शर्मामुरादाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय योग प्रतियोगिता में मुरादाबाद की शिक्षिका दीप्ति ग्रेवाल ने टॉप किया है. बता दें कि एशियन योग चैंपियनशिप में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी दीप्ति ने इस प्रतियोगिता में लगातार पांचवीं बार टॉप किया है. मुरादाबाद बेसिक शिक्षा विभाग की और से दीप्ति 5 बार राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं. एक बार ओवरऑल और एक बार महिला शिक्षिका में स्टेट में भी बेस्ट योग टीचर का अवार्ड हासिल कर चुकी हैं.

मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय योगा प्रतियोगिता में 48 टीचर्स ने हिस्सा लिया था. बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों की जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन डायट में हुआ. डायट के प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक बेसिक ओम प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देशन में ये परीक्षा संपन्न कराई गई. इसमें 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया था.

प्रथम स्थान प्राप्त कियाप्रतियोगिता में महिला वर्ग में मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल डिडौरा की सहायक अध्यापिका दीप्ति ग्रेवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. तो वहीं द्वितीय स्थान रोशनी वर्मा प्राथमिक विद्यालय झंझारपुर नगर क्षेत्र मुरादाबाद और तृतीय स्थान मीनू रानी प्राथमिक विद्यालय लदावली ब्लॉक छजलैट ने प्राप्त किया.

भारत की तरफ से कर चुकी है प्रतिनिधित्वप्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दीप्ति ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि वह मूल रूप से अमरोहा के नेकपुर गांव की रहने वाली है. दीप्ति ने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से योगा कोच का प्रशिक्षण हासिल किया है. वे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम नई दिल्ली में योगा कोच की भूमिका भी निभा चुकी हैं. इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से दीप्ति को 2018 का बेस्ट फीमेल योगा टीचर का अवार्ड भी दिया जा चुका है.

गोल्ड मेडल हासिल कियाउन्होंने बताया कि योगा के क्षेत्र में एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हूं. इसके अलावा मैं नेशनल भी खेल चुकी हूं. और योगा के ओपन टूर्नामेंट भी खेल चुकी हूं. फिलहाल शिक्षकों की योगा प्रतियोगिता में भी मैंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. कोरोनाकाल के समय मे मैंने इंडिया के लोगों के साथ-साथ बाहर के लोगों को भी ऑनलाइन योगा क्लासेस की सुविधा दी थी. जिन्होंने योगा से अपने आप को फिट किया है. इसके साथ ही मैं चाहती हूं कि जिन बच्चों को मैं योगा सिखा रही हूं वह आने वाले समय में ओलंपिक में पार्टिसिपेट करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: YogaFIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 09:32 IST



Source link