Up si exam city details released on uppbpb gov in exam from 12 Nov

admin

Up police si exam 2021 date of uttar pradesh police sub inspector recruitment exam will be announce by end of october



नई दिल्ली. UP SI Exam City details: उत्तर प्रदेश, यूपी एसआई लिखित परीक्षा के लिए शहर का विवरण ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 12 नवंबर, 2021 को शुरू होने वाली है. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी और 2 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी. जिन उम्मीदवारों ने यूपी एसआई परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अधिक जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीदवार यूपी एसआई परीक्षा शहर की डिटेल और तारीख को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ देख सकेंगे. पुरुषों और महिलाओं के लिए सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस पदों और पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर सेकेंड ऑफिसर के लिए भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा का अभ्यास करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
एडमिट कार्ड इस सप्ताह के अंत तक जारी होने की संभावना है. परीक्षा 3 चरणों में सुबह 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 से 14:30 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यूपी एसआई परीक्षा शहर का विवरण ऐसे देखें-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.-पुरुष एवं महिला उपनिरीक्षक सिविल पुलिस एवं पुरूषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं फायर सेकेंड ऑफिसर के पदों के लिए सीधी भर्ती-2020-2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के अभ्यास हेतु सूचना लिंक पर क्लिक करें.-होमपेज पर उपलब्ध फेज वाइज लिखित परीक्षा के लिए शहर और तारीख की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें.-लॉग इन करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.-परीक्षा शहर के विवरण की जाँच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, किसी भी गलती के मामले में उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी हेल्प डेस्क पोर्टल से 022-62337900 पर संपर्क करें. यूपी एसआई परीक्षा शहर, तिथि और एडमिट कार्ड के बारे में अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें – SSC GD Constable: एसएससी जीडी कॉन्सटेबल के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारीSBI Apprentice Final Result 2021: अप्रेंटिस के 6100 पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, एसबीआई पोर्टल पर ऐसे चेक करेंपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link