मुस्लिम महासभा का फरमान: डीजे और बैंड-बाजे वाली शादियों में निकाह न पढ़ाएं काजी

admin

लखनऊः दुल्हे को वरमाला पहनाने के बाद दुल्हन को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही मौत, गांव में छाया मातम



हाइलाइट्सशादियों को लेकर मुस्लिम महासभा का नया फरमानकहा- डीजे और बैंड-बाजे वाली शादियों में निकाह नहीं पढ़ाएं काजीगाजियाबाद. मुसलमानों के एक संगठन ने काजियों से डीजे और बैंड-बाजे वाली शादियों में निकाह नहीं पढ़ाने का आह्वान किया है. मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने बुधवार को एक लिखित बयान जारी कर काजियों से अपील की कि वे ऐसी शादियों में निकाह न पढ़ाएं जहां डीजे बज रहा हो या बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली जा रही हो.

उन्होंने बयान में कहा कि निकाह से पहले काजी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पक्ष द्वारा डीजे और बैंड-बाजा ना बजाया जाए. उन्होंने कहा कि साथ ही दूल्हा-दुल्हन दोनों के ही परिवारों से इस बात की लिखित गारंटी ली जाए कि वे भविष्य में डीजे संस्कृति को बढ़ावा नहीं देंगे और अपने रिश्तेदारों को भी गाजे-बाजे और दिखावे से रोकेंगे.

ये भी पढ़ें:  PHOTOS: बेटी ने फिर बसाया मां का घर, 50 साल की उम्र में कराई दूसरी शादी

शादियों में फिजूलखर्ची रोकने का दावा

मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने इस काम में उलमा और अन्य मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी सहयोग मांगते हुए उनसे गुजारिश की है कि वे मुस्लिम समाज को डीजे और बैंड-बाजे से दूर रहकर सादगी से शादी करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महासभा शादियों में फिजूलखर्ची का विरोध जारी रखेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: MarriageFIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 21:19 IST



Source link