Face Acne problem pimples popping and scratching can lead to serious skin disease keep these things in mind | Face Acne: नाखूनों से ना फोड़े पिंपल्स, वरना खराब हो जाएगा चेहरा; इन बातों का रखें ध्यान

admin

Share



Acne Treatment: मुंहासे एक स्किन की स्थिति है जो तब होती है जब आपके पोर्स ऑयल और डेड स्किन सेल्स से भर जाते हैं. इससे व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स या पिंपल्स हो जाते हैं. मुंहासे किशोरों में सबसे आम है, हालांकि यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है. मुंहासे से आपके चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है. कई लोग अपने पिंपल्स को नाखूनों से फोड़ देते हैं, जिससे वह ज्यादा खराब हो सकता है या आपके चेहरे पर दाग पड़ सकते हैं. नाखूनों से मुंहासों को कभी नहीं फोड़ना चाहिए. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि इससे स्किन से जुड़ी बीमारी हो सकती है. 
क्यों मुंहासे को फोड़ने है गलत?मुंहासे को नाखूनों से फोड़ने से स्किन में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. हम जब भी पिंपल्स को छूते हैं या गलत तरीके से छेड़ते हैं तो ये स्किन पर हमेशा के लिए दाग छोड़ जाते हैं. इसलिए, अगर आपके चेहरे पर भी मुंहासे निकल आए हैं तो उन्हें छूने की कोशिश ना करें और अपने आप ठीक होने थे. नॉर्मल मुंहासे कुछ दिनों में अपने आप गायब हो जाते हैं.
मुंहासे का कारणचार मुख्य फैक्टर के कारण मुंहासे होते हैं:
अतिरिक्त तेल (सीबम) उत्पादन
पोर्स तेल और डेड स्किन सेल्स बंद हो जाते हैं
बैक्टीरिया
सूजन या जलन
मुंहासे के घरेलू उपचार
पिंपल पर बर्फ लगाएं
क्रश की हुई एस्पिरिन का पेस्ट पिंपल्स पर लगाएं
ओवर-द-काउंटर एक्ने स्पॉट ट्रीटमेंट का उपयोग करें
पिंपल्स को छुपाने के लिए सैलिसिलिक एसिड वाले मेकअप का इस्तेमाल करें
फेस मास्क लगाएं
फुंसी से तुरंत छुटकारा पाने के लिए कोर्टिसोन इंजेक्शन लें
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link