Bareilly: पढ़ाई के साथ कमाई कर रहे एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र, जानिए कैसे?

admin

Bareilly: पढ़ाई के साथ कमाई कर रहे एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र, जानिए कैसे?



रिपोर्ट – अंश कुमार माथुर

बरेली. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में ‘अर्न व्हाइल यू लर्न मॉडल’ शुरू हुआ है. इसे अब प्रदेश के अन्य कॉलेज भी अब अपनाने जा रहे हैं. इस मॉडल के तहत रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कैंपस गेस्ट हाउस का संचालन अब यहां के छात्रों के द्वारा किया जा रहा है. इसके बदले में छात्रों को विश्वविद्यालय के द्वारा स्टाइपेंड भी प्रदान किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के छात्र इसके साथ ही आईटी क्लीनिक और लीगल क्लीनिक के जरिए भी पढ़ाई के साथ कमाई करने के इस ‘अर्न व्हाईल यू लर्न’ मॉडल को अपना रहे हैं.

विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के छात्र अब एमजेपीआरयू हॉस्पिटैलिटी एक्सपीरियंशियल लर्निंग ग्रुप बनाकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अतिथि गृह का प्रबंधन कर रहे हैं. जिसमें छात्र विशाल गंगवार, विवेक लाल, सत्यवीर, मानवी त्रिपाठी, आशुतोष इस ग्रुप में शामिल है. अतिथि गृह का संचालन करने से छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिल रही है, तो वहीं उनको विश्वविद्यालय की तरफ से जेम खर्च भी मिल रहा है. अतिथियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही विश्वविद्यालय का गेस्ट हाउस अब एक बेहतर फाइव स्टार होटल की तरह मेंनटेन नजर आ रहा है.

आईटी क्लीनिक चला रहे छात्रइसी तर्ज पर कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में आईटी क्लीनिक की शुरुआत की गई है. इस आईटी क्लीनिक को कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र संचालित कर रहे हैं. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस.एस. बेदी के नेतृत्व में बीटेक कंप्यूटर साइंस के 5 छात्रों की टीम आईटी क्लीनिक चला रही है. इस आईटी क्लीनिक के तहत जहां एक ओर छात्रों में उद्यमिता की भावना तो जागृत हो ही रही है, साथ ही प्रयोगात्मक रुप से भी समस्याओं का हल करने के लिए प्रशिक्षण मिल रहा है. आईटी क्लीनिक में कैंपस के छात्र, शिक्षक और कर्मचारी सभी मिलकर अपनी तकनीकी समस्याओं के निस्तारण के लिए वहां पहुंच रहे हैं.

विश्वविद्यालय में लीगल क्लीनिककैंपस के विधि विभाग में हाल ही में संविधान दिवस के अवसर पर एक्सपीरियंशियल लर्निंग ग्रुप लीगल क्लीनिक का उद्घाटन हुआ है. इस ग्रुप में 17 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. इन छात्रों को विधि विभाग ने कोर्ट स्किल, मुकदमे, ड्राफ्टिंग आदि की ट्रेनिंग दी है. इसके बाद यह सभी छात्र अपनी पढ़ाई के साथ ही कौशल विकास कर अब धनराशि अर्जित करना प्रारंभ कर चुके हैं. विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह बताते हैं कि लीगल क्लीनिक में आकर कोई भी व्यक्ति विधिक राय ले सकता है और अपनी समस्या का निस्तारण भी करा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, University education, UP newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 15:55 IST



Source link