IND vs BAN Bangladesh take late call on Shakib al Hasan for first Test Chattogram | IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के चटगांव टेस्ट से पहले फिर बदलेगा कप्तान! अचानक सामने आई ये बड़ी जानकारी

admin

Share



IND vs BAN 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल यानी बुधवार 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो एक कप्तान चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हो सकता है. 
इस कप्तान के खेलने पर सस्पेंस 
पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बांग्लादेश को कप्तान शाकिब अल हसन की कुछ परेशानियों की वजह से उपलब्धता को लेकर चिंता सता रही है. द डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब को पसलियों और कंधों में कुछ तकलीफ और जकड़न के कारण चटगांव के एक अस्पताल में ले जाया गया था. रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘उन्हें कुछ जकड़न थी और वह चेकअप के लिए गए थे.’
पहले टेस्ट से मिल सकता है आराम 
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंगलवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके आने की उम्मीद थी, लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले उनका पहला नेट सेशन था, इसके बजाय वह नेट्स में बैटिंग सेशन के लिए चले गए. उनकी जगह बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन के सदस्यों के बीच इस बात पर चर्चा चल रही है कि शाकिब अब बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेल सकते हैं या नहीं. आपको बता दें कि शाकिब को दूसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज उमरन मलिक के पहले ओवर का सामना करते हुए कंधे और पसलियों में चोट लग गई थी. 
हेड कोच ने दिया ये बड़ा अपडेट
हेड कोच रसेल डोमिंगो ने कहा, ‘देखो हम अभी भी उनका आकलन कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए आज दोपहर बाद फैसला करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं. वह अभी भी अपनी पसलियों और कंधों के साथ थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह बल्लेबाजी करेंगे.’ अगर शाकिब अल हसन इस मैच में नहीं खेलते हैं तो बांग्लादेशी टीम को नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा सकता है. 
(INPUT- IANS)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link