UP Nagar Nikay Chunav: झंडा-टोपी से लेकर चाय-समोसे तक का देना होगा हिसाब, देखें पूरी रेट लिस्ट

admin

UP Nagar Nikay Chunav: झंडा-टोपी से लेकर चाय-समोसे तक का देना होगा हिसाब, देखें पूरी रेट लिस्ट



हाइलाइट्सलोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी देना होगा खर्चों का ब्यौरा यूपी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्चे की रेट लिस्ट भी जारी की गई है तय सीमा से अधिक का खर्च करने पर प्रत्याशियों को हिसाब का पूरा ब्यौरा देना होगा प्रतापगढ़. नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी भले न हुआ हो, लेकिन आरक्षण जारी होने के बाद ही चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार खर्च का पूरा ब्यौरा प्रत्याशी को देना होगा. इस पर निगरानी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से टीम भी गठित होगी, जहां से हर खर्च की दर का निर्धारण कर दिया गया है. तय सीमा से अधिक खर्च होगा तो प्रत्याशी से इसका हिसाब मांगा जाएगा. सही जवाब नहीं देने की स्थित में कार्रवाई भी हो सकती है.

चुनाव प्रचार के दौरान चाय, नाश्ते से लेकर पोस्टर और बैनर का भी हिसाब देना होगा। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खर्च का ब्यौरा देने का नियम कई वर्ष पहले ही प्रारंभ हो गया था, लेकिन निकाय चुनाव में खर्च का कोई हिसाब नहीं होने की वजह से कुछ प्रत्याशी द्वारा बड़ी रकम खर्च की जाती थी. लिहाजा इस बार चुनाव आयोग ने खर्च की सूची जारी की है. जिसमें वीआईपी खाने में पूड़ी सब्जी संग मिठाई है तो वहीं आमजन के लिए सादे खाने का पैकेट भी है. यह प्रत्याशी पर निर्भर करेगा कि उसे कहां वीआईपी व्यवस्था करनी है और कहां साधारण पूड़ी सब्जी के साथ काम चलाना है.

वहीं खानपान के अलावा टेबल, कुर्सी, पलंग यहां तक की सभा करनी हो तो पंडाल के लिए भी खर्च की दरें तय कर दी गई हैं. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनायक शुक्ला ने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन के बाद से ही व्यय का विवरण उपलब्ध कराना होगा. कार्यालय स्तर से सूची जारी कर दी गई है.

टेंट हाउस की सामग्री की दरफैंसी कुर्सी (प्रति नग प्रतिदिन)- 12 रुपयेफाइवर कुर्सी- मेज- 8 रुपयेमेज- प्रति नग प्रतिदिन- 14 रुपयेडायस- प्रति नग प्रतिदिन- 1000 रुपयेदरी- प्रति नग प्रतिदिन- 15 रुपयेसोफा- प्रति नग प्रतिदिन- 500 रुपयेवीआइपी कुर्सी- प्रति नग प्रतिदिन- 30 रुपयेमेज पोस- प्रति नग प्रतिदिन- पांच रुपयेगेट का निर्माण बैरियर-प्रति नग प्रतिदिन- 800 रुपयेपोडियम/पंडाल का निर्माण- प्रति नग प्रतिदिन- 5000 रुपयेशामियाना प्रतिवर्ग फीट- प्रति नग प्रतिदिन- 71 रुपयेरजाई- तकिया- गद्दा चादर कंपलीट सेट- प्रति नग प्रतिदिन- 50 रुपयेमजदूर- प्रति मजदूर- 400 रुपयेबैरियर- प्रति नग- 317 रुपये

वाहन के किराये की दरजीप- प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपयेमार्शल- प्रति नग प्रतिदिन – 1200 रुपयेटाटा सूमो- प्रति नग प्रतिदिन – 1500 रुपयेस्कार्पियो- प्रति नग प्रतिदिन – 2000 रुपयेसफारी- प्रति नग प्रतिदिन – 2500 रुपयेटैम्पो- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपयेथ्री व्हीलर- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपयेबोलेरो- प्रति नग प्रतिदिन – 1500 रुपयेइनोवा- प्रति नग प्रतिदिन – 2500 रुपयेमैजिक- प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपयेई-रिक्शा- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपयेबस- प्रति नग प्रतिदिन – 2000 रुपयेट्रक- प्रति नग प्रतिदिन – 3000 रुपयेमारुति वैन- प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपयेट्रैक्टर ट्रेलर- प्रति नग प्रतिदिन – 1500 रुपयेमोटर साइकिल- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपयेसाइकिल- प्रति नग प्रतिदिन – 100 रुपयेड्राइवर का एक दिन का वेतन- 500 रुपये

भोजन एवं नाश्ता की दरचाय- प्रति व्यक्ति- छह रुपयेकॉफी- प्रति व्यक्ति- 15 रुपयेसमोसा- प्रति समोसा- छह रुपयेकोल्डड्रिंक्स- प्रति कोल्डड्रिंक्स- 20 रुपये (250 एमएल)बिस्कुट- प्रति पैकेट- 30 रुपयेभाेजन सामान्य- प्रति व्यक्ति- 80 रुपयेभोजन वीआइपी- प्रति व्यक्ति- 250 रुपयेजलपान- प्रति व्यक्ति- 40 रुपयेबोतल पानी- प्रति बोतल- 20 रुपये

एम्पलिफायर साउंड सिस्टम के किराये की दरसाउंड सिस्टम (माइकोफोन – एम्पलिफायर कंपलीट सैट) – प्रति नग प्रतिदिन – 5000 रुपयेलाउडस्पीकर- प्रति नग प्रतिदिन – 70 रुपयेट्यूब लाईट- प्रति नग प्रतिदिन – 10 रुपयेएलईडी बल्ब 20 वाट- प्रति नग प्रतिदिन – 10 रुपयेहैलोजन- प्रति नग प्रतिदिन – 24 रुपयेजनरेटर 5/7.5 केवीए- प्रति नग प्रतिदिन – 506 रुपये

होटल के कमरों के किराये की दरसिंगल बेड वाला नान एसीरूम – प्रतिदिन – 650 रुपयेडबल बेड वाला मान एसी- प्रतिदिन – 750 रुपयेसिंगल बेड वाला एसी- प्रतिदिन – 1300 रुपयेडबल बेड वाला एसी- प्रतिदिन – 1400 रुपयेलॉज- प्रतिदिन- 500 रुपये
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pratapgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 10:45 IST



Source link