India vs Bangladesh Test Series: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह एक युवा प्लेयर को टीम इंडिया में शामिल किया है. रवींद्र जडेजा के टेस्ट सीरीज से बाहर होते ही इस प्लेयर की लॉटरी लग गई है.
इस प्लेयर को मिला मौका
रवींद्र जडेजा की जगह बांग्लादेश खिलाफ टीम इंडिया में युवा स्पिनर सौरभ कुमार को जगह मिली है. 29 साल के सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलते हैं. साल 2014 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 237 विकेट हासिल किए हैं और 1776 रन भी बनाए हैं.
घरेलू क्रिकेट में किया कमाल
घरेलू टी20 क्रिकेट में उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने टी20 में 46 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए. उन्हें इंग्लैंड टूर पर नेट बॉलर के तौर पर चुना गया. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था. अब बांग्लादेश दौरे पर वह शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव
दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं