South African player Mignon du Preez retires from international cricket batting and over all career |इस धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक की रिटायरमेंट की घोषणा, फैंस में दौड़ी निराशा की लहर

admin

Share



South African Player Mignon du Preez: दक्षिण अफ्रीका की महिला बल्लेबाज मिग्नॉन डू प्रीज ने शुक्रवार को लगभग 16 साल के करियर के बाद टी20 सहित इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. दक्षिण अफ्रीका की सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर मिग्नॉन ने अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 2022 के पहले महिला क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला था. न्यूजीलैंड में वनडे विश्व कप 2022 में भाग लेने के बाद वह पहले टेस्ट और वनडे से साल के शुरू में संन्यास ले चुकी थीं. 
संन्यास के बाद दिया ये बयान 
मिग्नॉन डू प्रीज ने कहा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट के 15 साल से ज्यादा साल अच्छे रहे हैं. आप जिस चीज से प्यार करते हैं, उससे दूर जाना कभी भी आसान फैसला नहीं होता, जितना कि मैं क्रिकेट से प्यार करती हूं, लेकिन मैं दिल से जानती हूं कि मेरे संन्यास की घोषणा करने का यह सही समय है.’
मिग्नॉन ने कहा, ‘हालांकि, मैं वैश्विक लीग में खेल के छोटे प्रारूप को तब तक खेलना जारी रखूंगी जब तक कि मुझे मां बनने और खुद का परिवार शुरू करने का सौभाग्य नहीं मिल जाता है. अब सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद.’
17 साल की उम्र में किया था डेब्यू 
दक्षिण अफ्रीका में 17 साल की उम्र में वनडे में डेब्यू करने के सात महीने बाद अगस्त 2007 में उन्होंने टी20 टीम में प्रवेश किया. रिटायरमेंट के समय, 33 वर्षीय मिग्नॉन ने 114 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 20.98 के औसत से 1,805 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक और 2014 में सोलीहुल में आयरलैंड के खिलाफ 69 का उच्च स्कोर शामिल है. 
सभी को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा, ‘मेरे पहले मिनी-क्रिकेट कोच होने और मुझे इस खूबसूरत खेल से प्यार कराने के लिए और इस तरह के अद्भुत रोल मॉडल होने के लिए मेरे मां और पिताजी को एक विशेष धन्यवाद.’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक विशेष धन्यवाद पीटर हेरोल्ड और कर्टली डीजल को जाना चाहिए, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेरे खेल को अगले स्तर तक ले जाने में मुझ पर मेहनत की है. नॉर्दर्न क्रिकेट यूनियन के लिए, जब मैं 10 साल की थीं तब से मेरा ‘घरेलू आधार’ होने के लिए धन्यवाद.’
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link