मुरादाबाद में बच्चें सीख रहे विषम परिस्थितियों के गुण, ये ट्रस्ट दे रही ट्रेनिंग

admin

मुरादाबाद में बच्चें सीख रहे विषम परिस्थितियों के गुण, ये ट्रस्ट दे रही ट्रेनिंग



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही विपिन सैनी द्वारा विषम परिस्थितियों से लड़ने के गुण सिखाए जा रहे हैं. जिसमें बच्चों को एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर कैसे जाना है. पहाड़ पर कैसे चढ़ना है. कैसे रहना है. खाना कैसे बनाना है. इसके साथ ही पर्वतों पर कैसे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करना है. इन सभी विषयों को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रैक्टिकल करा कर बच्चों को यह सब सिखाया जा रहा है.

विपिन सैनी ने काठ रोड स्थित एक निजी विद्यालय में बच्चों को विषम परिस्थितियों के गुण सिखाने को लेकर एक कैंप का आयोजन किया था. जिसमें 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. बच्चों ने रहने के लिए अपने टेंट लगाए. जंगल से लकड़ियां तोड़कर चूल्हे भी जलाए और खाना खाया. बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूल स्टाफ भी पीछे नहीं रहा. स्कूल स्टाफ ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी बच्चों को विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने के टिप्स दिए. बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया जिसमें छात्र-छात्राओं को लगभग 15 ग्रुप में बांटा गया था.ट्रस्ट द्वारा मुफ्त लगाया जाता है यह कैंपपर्वतारोही विपिन सैनी ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा यह कैंप लगाया जा रहा है. ट्रस्ट द्वारा अब तक करीब 20 से अधिक कैंप लगाए जा चुके है. यह कैंप बिल्कुल मुफ्त लगाया जाता है. इसके साथ ही कैंप के माध्यम से कुछ बच्चों को हिमाचल प्रदेश की चोटी लद्दाख की चोटी उत्तराखंड की चोटियों पर भी ले जाया गया है. प्रैक्टिकल कर दिखाया गया है कि किस तरह से आप विषम परिस्थितियों से लड़ सकते हैं.

एडवेंचर कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे बच्चेविपिन सैनी ने बताया लगातार हम इस तरह के कैंप का आयोजन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इसी को लेकर कांठ रोड स्थित निजी विद्यालय में यह एकदिवसीय एडवेंचर कैम्प लगाया गया है. जिसमें बच्चों को विषम परिस्थितियों के बारे में रूबरू कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं यह चाहता हूं कि हमारा भारत एक साहसी भारत होना चाहिए. आज के टाइम में बच्चे सिर्फ मोबाइल में ही अपना टाइम व्यतीत कर रहे हैं. ना तो बच्चे पहले की तरह खेल खेलते हैं और ना ही पहले की तरह अब मिट्टी है. सभी बच्चे इस एडवेंचर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें 1 दिन का नहीं 2 दिन का नहीं बल्कि 5 दिन का कैंप कराएं. ताकि हम बच्चों को सिखा भी सकें और करा भी सकें.

बच्चों ने सीखे विषम परिस्थितियों के गुणविषम परिस्थितियों के गुण सीख रही रिद्धि और लक्ष्य चौधरी ने बताया कि हम कहीं घूमने जाते हैं और फंस जाते हैं तो वहां पर हमें किस तरह से अपने आप को संभालना है वह सिखाया जा रहा है. हमें पहाड़ों पर चढ़ना, खाना बनाना, टेंट लगाना आदि विषय के बारे में जानकारी दी जा रही है और सिखाया जा रहा है कि किस तरह से हम यह सब कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 18:20 IST



Source link