Agra Daily bulletin:- कई महीनों से नाला निर्माण न होने से नाराज़ महिला ने ली जिंदा समाधि ,देखिए आगरा की खास खबरें

admin

Agra Daily bulletin:- कई महीनों से नाला निर्माण न होने से नाराज़ महिला ने ली जिंदा समाधि ,देखिए आगरा की खास खबरें



जमीन में महिला ने ली जिंदा समाधिआगरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली में पिछले 20 दिनों से सावित्री जहार और स्थानीय निवासी नाला निर्माण को लेकर धरना दे रहे हैं .20 दिनों 1.आगरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली में पिछले 20 दिनों से सावित्री जहार और स्थानीय निवासी नाला निर्माण को लेकर धरना दे रहे हैं .20 दिनों से इनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है. सरोली रोड पर घुटनों पानी भरा हुआ है . दोनों तरफ कोई भी नाला नहीं है .इसके साथ ही पानी निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है और यह आलम लगभग कई महीनों से है .तंग आकर क्षेत्रवासी धरने पर बैठ गए .सावित्री चाहर के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा था.कोई सुनवाई ना होने पर आज सावित्री चाहर ने जिंदा समाधि ले ली.जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया.
2. इस दिवाली पर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे 9 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे .यह एक ऐतिहासिक पल होगा.प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या को प्रकाशित करने के लिए आगरा से भी लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा दिए अयोध्या पहुंचेंगे. आगरा के कुम्हारों को आर्डर मिला है .कुम्हारों का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रभु श्री राम के दरबार में हमारे हाथों से बनाए हुए दिए प्रभु की नगरी को रोशन करेंगे.

3. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्वेदी आज पहली बार आगरा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रांशु दत्त द्वेदी का जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई प्रांशु दत्त द्विदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का क्रेज है युवा योगी आदित्यनाथ के काम से बेहद खुश हैं और आने वाले समय में फिर से सूबे में योगी सरकार ही आएगी.
हरिकांत शर्मा की रिपोर्टपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link