Uber कैब में सोना- चांदी से भरा बैग भूल गया था NRI, नोएडा पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही बरामद कर लौटाया

admin

Uber कैब में सोना- चांदी से भरा बैग भूल गया था NRI, नोएडा पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही बरामद कर लौटाया



नोएडा. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने चार घंटे के अंदर ही करोड़ों रुपये के सोना- चांदी सहित कई और तरह के जेवरात (Jewellery Bag) से भरा एक बैग को बरामद कर लिया है. लंदन (London) से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बेटी की शादी (Daughter’s Wedding) करने आए एक एनआरआई (NRI) का गहनों से भरा यह बैग उबर कैब (Uber Cab) में छूट गया था. एनआरआई ने इसकी सूचना गौतमबुद्धनगर जिले की बिसरख थाने में दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद ही नोएडा पुलिस एक्शन में आ गई और महज 4 घंटे के अंदर ही गहनों से भरा बैग बरामद कर लिया. नोएडा पुलिस की इस बात की अब काफी तारीफ हो रही है.

बता दें कि एनआरआई निखिलेश कुमार सिन्हा ब्रिटेन से अपनी बेटी की शादी में नोएडा आए हैं. बीते बुधवार को सिन्हा एक करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और कीमती सामानों से भरा बैग उबेर कैब में भूल गए थे. एनआरआई ने बीते गुरुवार को पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी. नोएडा पुलिस ने सिन्हा की शिकायत पर तुरंत ही उबेर कैब ड्राइवर का पता लगा कर 4 घंटे के भीतर ही बैग और उसकी सामग्री को बरामद कर लिया.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

श्रद्धा हत्याकांड: चौंकाने वाली है आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री…कर रखी थी पकड़े जाने के बाद की पूरी तैयारी

Bharat Jodo Yatra : महाकाल की नगरी से रवाना हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, स्वरा भास्कर भी शामिल

पंजाब की पहचान बनेंगे नहर किनारे बने ये 7 विश्राम गृह, पर्यटक ले सकेंगे आनंद

Delhi MCD Election:दिल्ली में 3 दिनों का Dry Day, शराब की बिक्री पर रहेगा बैन

खतौली उपचुनाव: बीजेपी को मात देने के लिए RLD ने बदली रणनीति, बसपा के वोट बैंक पर नजर

श्रीनगर-कारगिल-लेह हाईवे से बर्फ हटाने में एक दिव्‍यांग करता है बीआरओ को गाइड, जानें कौन है वो?

भारतीय महिला क्रिकेटर को रियल एस्‍टेट कंपनी ने नहीं लौटाया पैसा, डीसीडब्‍ल्‍यू ने लिया एक्‍शन

गाजियाबाद: लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसी रहीं 3 मासूम, मामला दर्ज, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ा, जानें किस पॉश इलाके का सबसे खराब हाल?

श्रद्धा वालकर मर्डर केस: आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरा, आरोपी ने पूछे गए ज्यादातर सवालों के दिए जवाब

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

NRI परिवार ने नोएडा पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है. (फाइल फोटो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह)

एनआरआई अपना बैग टैक्सी में भूल गया थायूपी पुलिस के मुताबिक एनआरआई निखिलेश कुमार सिन्हा अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं और वे अपनी बेटी की शादी में ग्रेटर नोएडा आए हैं. जब वे गौड़ सिटी इलाके में सरोवर पोर्टिको होटल पहुंचे तो उन्होंने महसूस किया कि आभूषणों और अन्य कीमती सामान से भरा एक बैग गायब था. उन्हें संदेह हुआ कि बैग उस कैब में छोड़ दिया, जिसमें वह होटल आए थे.

पुलिस ने शिकायत मिलने के 4 घंटे के अंदर ही बैग बरामद कर लियाबिसरख थाने के प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि परिजन शाम करीब चार बजे पुलिस थाने पहुंचे, जिसके बाद तत्काल तलाशी शुरू की गई. परिवार ने हमें कैब चालक का नंबर प्रदान किया और हमने गुरुग्राम में उबेर के कार्यालय से इसकी लाइव लोकेशन के बारे में पूछताछ की और गाजियाबाद में इसका पता लगाया. बाद में वाहन के डिक्की से बैग बरामद किया गया, जिसमें सारा सामान सुरक्षित था.

ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे कैब के डिक्की में बैग होने की जानकारी नहीं थी. (सांकेतिक तस्‍वीर)

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी के बकाये बिल पर 100% जुर्माने और लेट सरचार्ज पर छूट लेने के लिए अब बचे हैं मात्र इतने दिन

ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे कैब के डिक्की में बैग होने की जानकारी नहीं थी. पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता एनआरआई और उसके रिश्तेदारों और ड्राइवर के सामने इसे खोला गया. सिन्हा को सौंपे गए बैग में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के सभी आभूषण सुरक्षित मिले. परिवार ने पुलिस द्वारा किए गए कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. सिन्हा की बेटी का ग्रेटर नोएडा वेस्ट समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू अम्रपाली ग्रीन वैली में शादी होने वाली है. सिन्हा ने कहा कि बैग उनकी गलती से टैक्सी में छूटा था. इसमें ड्राइवर की कोई गलती नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold, How to have one crore rupees, Jewellery companies, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 15:41 IST



Source link