Australia vs Tunisia FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. माइकल ड्यूक के पहले हाफ के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को फीफा विश्व कप के ग्रुप डी मैच में शनिवार को 1-0 से हराकर पूरे 3 अंक हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया टीम 12 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में मैच जीती है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2010 में सर्बिया टीम को मात दी थी. पिछले मैच में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 1-4 से हराया था. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वार्टर फाइनल में जाने की दावेदार बन गई है.
इस प्लेयर ने किया गोल
अल जानौब स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल ऑस्ट्रेलिया के माइकल ड्यूक ने 23वें मिनट में किया और क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी. कोच ग्राहम आर्नोल्ड की टीम अपने पहले मैच में गत चैंपियन फ्ऱांस से 1-4 से हार गई थी. दूसरी तरफ ट्यूनीशिया का पहला मुकाबला डेनमार्क से गोलरहित ड्रा रहा था. ऑस्ट्रेलिया तीन अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मुकाबला डेनमार्क से होगा जबकि ट्यूनीशिया की भिड़ंत फ्ऱांस से होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया दबदबा
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ज्यादातर समय गेंद को अपने पास रखा और लगातार गोल करने के लिए प्रयास करते रहे, जिसमें एक प्रयास सफल रहा. वहीं, ट्यूनीशिया के खिलाड़ी थके हुए नजर आए और उनका डिफेंस भी बहुत ही कमजोर रहा.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू रयान (कप्तान, गोलकीपर), काई रोल्स, फ्रैन करासिक, अजीज बेहिच, हैरी सौतार, आरोन मोय, रिले मैकग्री, जैक्सन इरविन, मैथ्यू लेकी, क्रेग गुडविन, मिशेल ड्यूक.
ट्यूनिशिया: आयमन डाहमेन (गोलकीपर), मोंटसार तल्बी, डायलन ब्रॉन, यासीन मेरिया, मोहम्मद ड्रैगर, अली आब्दी, आइसा लैडौनी, एलीस स्कीरी, नईम स्लिटी, इस्साम जबाली, यूसुफ मसकनी (कप्तान).
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं