75 percent work of Kashi Vishwanath Dham corridor project has completed see picture

admin

75 percent work of Kashi Vishwanath Dham corridor project has completed see picture



काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर प्रोजक्ट.PM Modi dream project- The Kashi Vishwanath Dham corridor: पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर प्रोजक्ट (The Kashi Vishwanath Dham (corridor) project) का काम अब आकार लेने लगा है. कॉरिडोर का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि 30 नवंबर तक काशी नगरी अपने भव्य रूप में दिखने लगेगी.  काम पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नई काशी का शुभारंभ करेंगे. अब तक जितने काम हुए हैं, उसमें बाबा विश्वनाथ मंदिर की गुलाबी आभा बरबस लोगों को अपनी ओर खींच रही है. काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) मंदिर परिसर के चारो ओर ऐतिहासिकता की छाप लिए इन दीवारो के बीच मकराना मार्बल का फर्श लगाया गया है.

काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट के तहत मंदिर चौक समेत बाहर 24 भवन बनाए जा रहे हैं. यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, वैदिक भवन, कॉफी हाउस, अन्न क्षेत्र आदि का काम अपने अंतिम रूप में है.     –उपेन्द्र द्विवेदी

जलासेन घाट से मंदिर चौक के बीच में बनाई गई गंगा व्यू गैलरी अपने भव्यतम रूप में दिखने लगी है. गंगा व्यू गैलरी से खड़े होकर आप बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर और मां गंगा के दर्शन कर सकते हैं.

व्यू गैलरी के बनने से प्राचीन काशी से जुड़ी वो धार्मिक मान्यता भी एक बार फिर जीवंत हो गई है जिसके बारे में कहा जाता है कि पहले गंगा तट से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो जाते थे.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा सुनील वर्मा ने बताया कि इमारते सभी खड़ी हो गई हैं. अब केवल फिनिशिंग का काम बाकी है. 75 फीसदी के करीब काम हो गया है. हमारी कोशिश है कि समय से इसको पूरा कर लिया जाए.

मंदिर के चारों ओर एक परिक्रमा पथ भी बनाया जा रहा है, जिसमे मणिमाला के दूसरे मंदिरों के दर्शन और परिक्रमा का लाभ भी भक्तों को मिल पाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link