रिपोर्ट – शाश्वत सिंहझांसी: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर झांसी वासियों को एक खास तोहफा मिला है. नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे लक्ष्मी ताल के मध्य में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है. यह प्रतिमा सिर्फ झांसी ही नहीं बल्कि समूचे बुंदेलखंड में सबसे ऊंची प्रतिमा है. पूरे बुंदेलखंड में लक्ष्मी बाई की इससे ऊंची प्रतिमा कहीं नहीं है. इस प्रतिमा को नगर निगम द्वारा खासतौर से बनवाया गया है. जल्द ही इस प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा.
लक्ष्मीबाई की है सबसे ऊंची मूर्तिवीरांगना लक्ष्मीबाई की इस प्रतिमा को नगर निगम ने ग्वालियर के एक मूर्तिकार द्वारा बनाया है. इस मूर्ति की कुल ऊंचाई 20 फीट है. इसे 8 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है. इस प्रकार प्रतिमा की कुल हाइट 28 फीट हो गई है. यह प्रतिमा तांबे से तैयार की गई है. प्रतिमा को लक्ष्मी ताल के बिल्कुल मध्य में स्थापित किया गया है. सुंदरीकरण का काम जैसे ही पूरा होगा उसके बाद पर्यटक नाव की मदद से इस प्रतिमा के पास पहुंच सकेंगे. इस प्रतिमा के लगने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाझांसी नगर निगम के महापौर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि इस प्रतिमा के लगने का इंतजार हर झांसी वासी को था. लक्ष्मी ताल के काम को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. इसके बाद यह क्षेत्र झांसी में एक नए पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा. लक्ष्मी ताल के आसपास कई अन्य विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं. इससे पर्यटन और रोजगार दोनों को ही बढ़ावा मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Maharani Laxmibai Birthday, Municipal Corporation, Raai laxmi, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 09:33 IST
Source link