UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 के रिजल्ट का 25 लाख से अधिक उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इन अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पीईटी परीक्षा 2022 में शामिल उम्मीदवारों के लिए नए साल में बंपर नौकरियों के द्वार खुलेंगे. आयोग को अभी तक 15 हजार रिक्तियों के प्रस्ताव मिल चुके हैं.
यूपीएसएसएससी के पास विभिन्न विभागों में समूह ग की रिक्तयां भरने के प्रस्ताव पहुंच रहे हैं. आयोग द्वारा प्रस्तावों का मिलान कराकर खमियों को विभागवार दूर कराया जा रहा है. ताकि पीईटी 2022 रिजल्ट जारी होते ही नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सके.
कब आएगा नई भर्ती का विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार, पीईटी 2022 का रिजल्ट दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में जारी हो जाएगा. रिजल्ट जारी किए जाने तक आयोग नई भर्तियों के विज्ञापन जारी नहीं करेगा. इसका फैसला शासन में उच्च स्तर पर लिया जा चुका है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
25 लाख से अधिक ने दी थी पीईटी परीक्षा
पीईटी 2022 के लिए 37.58 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. जिसमें से 25.12 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी. पीईटी स्कोर कार्ड की वैधता एक साल के लिए है. हालांकि पीईटी 2021 की वैधता को बढ़ाकर 8 जनवरी 2022 तक कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-IAS Success Story: एक साथ आईएएस बनीं दो बहनें, पढ़िए जैन सिस्टर्स की सक्सेस स्टोरीSuccess Story : पुलिस वाले ने पिता को मारा थप्पड़ तो बेटे ने जज बनकर दिया करारा जवाब… हकीकत है कहानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government jobs, Govt Jobs, UP Jobs, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 17:37 IST
Source link