पहला टी20 रद्द, फिर भी पांड्या ने अपने इस बयान से न्यूजीलैंड को ललकारा| Hindi News

admin

Share



IND vs NZ, 1st T20: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को कहा कि न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे का मकसद नए खिलाड़ियों के रोल में स्पष्टता और उन्हें मौका देना है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच वेलिंगटन में बारिश की भेंट चढ़ गया था. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पिछले नतीजों के बारे में सोचने में भरोसा नहीं करती.
पांड्या ने अपने इस बयान से न्यूजीलैंड को ललकारा
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘ये खिलाड़ी भले ही उम्र से युवा हों, लेकिन अनुभव के मामले में नहीं हैं. ये काफी IPL खेल चुके हैं और काफी इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं.’
नए खिलाड़ियों के लिए मौका
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘अगर हालात की मांग होती है तो मैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी विभिन्न भूमिकाएं निभाएंगे, लेकिन यह दौरा नए खिलाड़ियों के लिए और अधिक स्पष्टता, मौके और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देने के लिए है.’
हम अब आगे के बारे में सोच रहे
हार्दिक ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप हो चुका है, मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है. निराशा रहेगी लेकिन हम पीछे जाकर चीजें नहीं बदल सकते. हम अब आगे के बारे में, इस सीरीज के बारे में सोच रहे हैं.’ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 
(Source – PTI)



Source link