Vijay Hazare Trophy 2022 Haryana Beat Arunachal Pradesh by 306 runs yuvraj singh Chaitanya Bishnoi shines | Vijay Hazare Trophy: युवराज सिंह ने जड़ा शतक, 400 के करीब रन बनाकर 306 रनों से जीत गया हरियाणा

admin

Share



Haryana vs Arunachal Pradesh: युवराज सिंह को कौन नहीं जानता. इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपने लंबे करियर में कई अहम मैचों में जीत दिलाई. जब उनका बल्ला चलता तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी मांगने लगते. इस बार भी क्रिकेट मैदान पर युवराज ने कमाल दिखाया, लेकिन ये वो नहीं जिसके बारे में आप सोच रहे हैं. ये युवराज हरियाणा के लिए खेलते हैं और ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हैं. युवराज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 131 रनों की शानदार पारी खेली. 
306 रनों से जीता हरियाणा
अलुर में खेले गए ग्रुप-सी के इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के कप्तान सूरज तयाम ने टॉस जीता और हरियाणा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हरियाणा के लिए युवराज और चैतन्य बिश्नोई ने धुआंधार पारियां खेलीं. दोनों ने शतक जमाए और 262 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. हरियाणा ने 8 विकेट पर 397 रन बनाए जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश टीम 32.3 ओवर में 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. हरियाणा के लिए राहुल तेवतिया ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. 
युवराज का धमाल
11 नवंबर को 18 साल के हुए युवराज सिंह ने 116 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के जमाए. उन्होंने चैतन्य के साथ पहले विकेट के लिए 262 रन जोड़े. युवराज 297 रनों के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 116 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, चैतन्य ने 124 गेंदों पर 134 रनों की अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का जमाया. निशांत सिद्धू ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 36 रनों का योगदान दिया. 
गेंदबाजों ने भी जमाया रंग
हरियाणा का स्कोर एक वक्त काफी बड़ा बनता नजर आ रहा था. ऐसा लगने लगा था कि ये 450-470 तक पहुंच सकता है लेकिन अरुणाचल के गेंदबाजों ने फिर कुछ असर दिखाया. याब निया थोड़े महंगे तो रहे लेकिन उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 10 ओवर में 84 रन लुटाए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link