Wasim Jaffer former indian batsman appointed batting coach of punjab kings IPL 2023 michael vaughan commented | जिसका था बेसब्री से इंतजार… इस टीम ने वसीम जाफर को बनाया कोच तो यूं किया ऐलान

admin

Share



Wasim Jaffer, Punjab Kings Batting Coach:  पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. जाफर को अगले सीजन (IPL-2023) से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार जाफर बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के सलाहकार की भूमिका भी निभा चुक हैं.
पंजाब किंग्स ने किए बदलाव
अभी तक एक बार भी खिताब जीतने में नाकाम रही पंजाब किंग्स टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ के तौर पर बदलाव किया है. वसीम जाफर को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. टीम पिछले सीजन (IPL-2022) के प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी. फिर हेड कोच अनिल कुंबले तक के करार को रिन्यू नहीं किया गया. अब इस टीम के कोचिंग स्टाफ में जिसमें ट्रेवर बेलिस, चार्ल्स लैंगवेल्ट और ब्रैड हैडिन शामिल हैं. इसके अलावा मयंक अग्रवाल तक को रिलीज कर दिया गया है. वह पिछले सीजन तक में कप्तानी संभाल रहे थे. अनुभवी ओपनर शिखर धवन अब टीम का नेतृत्व करेंगे. 
माइकल वॉन ने किया कमेंट
जाफर को पंजाब किंग्स का बल्लेबाजी कोच बनाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कटाक्ष किया. उन्होंने एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा- कोई जिसे मैंने आउट किया था, वह बल्लेबाजी कोच बन गया है. दरअसल, वॉन ने जाफर को 2002 की सीरीज में शिकार बनाया था. वह माइकल वॉन के पहले विकेट थे. 
Someone who got out to me is a batting coach !!!!!!!!!!!! https://t.co/Xnopz9341I
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 16, 2022
टीम ने यूं किया ऐलान
इससे पहले पंजाब टीम ने जाफर को बल्लेबाजी कोच बनाने का ऐलान किया. टीम ने ट्वीट किया- जिसका था बेसब्री से इंतजार, मिलिए हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर. किसी मीम से किंग का रिप्लाई करिए.’
Jiska tha besabri se intezaar, introducing our  Batting Coach, Wasim Jaffer! #SherSquad, reply with a meme to welcome the King! #SaddaPunjab #PunjabKings #WasimJaffer #IPL pic.twitter.com/hpej5YO9c9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 16, 2022
जाफर के नाम हैं 19 हजार से ज्यादा रन
44 साल के वसीम जाफर ने अपने करियर में 31 टेस्ट और 2 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1944 रन बनाए. वह टेस्ट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 19140 रन दर्ज हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link