Delhi में श्रद्धा उसके बाद Lucknow में Nidhi की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है और इस बर्बर हत्या के बाद राजनेता से लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संतों ने इस साजिश के पीछे मुस्लिम कट्टरपंथियों का हाथ बताया तो Lucknow में Sufiyana के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। Aftab की भी फांसी की मांग उठ रही है और इस बीच मौलानाओं ने भी बयान दिया हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। तो एक मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि इसे Love Jihad से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। ऐसे में सवाल यह कि क्यों नहीं थम रही Love Jihad की खूनी साजिश? देखिये आज की Mahabahas इसी पर
Source link