गाजियाबाद के इस मार्केट में सर्दियों की करें सस्ती शॉपिंग, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

admin

गाजियाबाद के इस मार्केट में सर्दियों की करें सस्ती शॉपिंग, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान



विशाल झा

गाजियाबाद. सर्दियों ने दस्तक दे दी है. इसलिए अगर आपने सर्दियों की शॉपिंग शुरू कर दी है या करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में तिब्बती रिफ्यूजी मार्केट सज गया है. यहां किफायती और कम दाम में सर्दियों के बेस्ट कपड़े मिल रहे हैं. इस मार्केट में गर्म जैकेट, महिलाओं के लिए वूलन शॉल, दस्ताना, मफलर, जूते और गर्म टोपी इत्यादि मिल रहे हैं. खास बात है कि, इन सबके दाम बेहद किफायती हैं और आपकी जेब को बिल्कुल भी नहीं चुभेगी. यहां 800 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की कीमत में अलग-अलग वेरायटी के गर्म कपड़े मिल जाएंगे.

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए तब्बती रिफ्यूजी मार्केट के ईमन सांग ने कहा कि हम पिछले 18 वर्षों से सर्दियों के गर्म कपड़े बेच रहे हैं. मेरे पास हर प्रकार के जैकेट उपलब्ध हैं. महिलाओं की तरफ से ज्यादातर डिमांड वूलन शॉल की होती है. इन सभी की रेंज अलग-अलग है. यह डिपेंड करता है कि यह कितनी गर्म है. हमें खुशी है कि हर वर्ष ग्राहकों का काफी अच्छा सहयोग मिलता है. मैं गाजियाबाद प्रशासन का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

मार्केट में शॉपिंग करने आए विजय ने बताया कि यहां खरीदी जाने वाली चीजें अगले तीन-चार साल तक चलती हैं. यहां सर्दियों के लिए बेस्ट क्वालिटी के जैकेट, टोपी और दस्ताने मिलते हैं.

यहां कपड़े ही नहीं बल्कि तिब्बती व्यंजन भी इस मार्केट की शान हैं. तो आप अगर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो यहां आकर तिब्बती थूकपा और शाळाषेक कों चख सकते हैं. थूकपा डिश में नूडल्स और सूप परोसा जाता है. वहीं, शाळाषेक में चिकन की स्टफिंग की जाती है जिसका अलग स्वाद होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Tibet People, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 19:51 IST



Source link