आगरा. देश में विशेष रूप से दिव्यांग युवाओं के बीच खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगरा में पहली बार नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर डेफ (मूक-बधिर) का आयोजन किया जा रहा है. बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाली इस ट्राफी में20 प्रदेशों के 300 से अधिक मूक-बधिर क्रिकेटर शामिल होंगे.छठी टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप आगरा के मान्या क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार (14 नवंबर) से शुरू हो चुकी है, जो कि 20 नवंबर 2022 चलेगी.इस चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियन का खिताब जीतने के लिए 17 राज्यों की टीमें एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. केरल ,तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, गुजरात, मुंबई, हैदराबाद पुणे, चेन्नई जैसे राज्यों से क्रिकेटर आगरा में हैं. इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) की प्रेसिडेंट सुमित जैन ने कहा कि भले ही ये खिलाड़ी बोल और सुन नहीं सकते, लेकिन इनकी प्रतिमाएं असामान्य हैं. यह सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही क्रिकेट खेलते हैं.अपने हुनर की बैटिंग से चौके-छक्के लगाते हैं. 20 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. सभी टीमों को लीग में चार-चार मैच खेलने होंगे.जिसका फाइनल 20 नवंबर को खेला जाएगा. ऐसी चैंपियनशिप देश के दिव्यांग युवाओं को बड़े सपने देखने और अपने सपनों को हासिल करने में मदद करती है.दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे लाने की जरूरतपूर्व क्रिकेटर केके शर्मा ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा, ‘ यह बहुत खुशी की बात है कि नॉर्मल क्रिकेटर्स को जैसा माहौल दिया जाता है, वैसा ही वातावरण दिव्यांग प्रतिभाओं के लिए भी आयोजित किया गया है, लेकिन स्टेट एसोसिएशन को मिलने वाला डेवलपमेंट फंड इन क्रिकेटर्स की संस्थाओं के लिए भी दिया जाना चाहिए. ये पूरी तरह नॉर्मल क्रिकेटर्स हैं, जो बस सुन या बोल नहीं सकते.’ साथ ही कहा कि आप सभी लोग एक बार इनके टैलेंट को देखें. ये खिलाड़ी भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही शानदार क्रिकेट खेलते हैं बस उनकी छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास करना होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 17:27 IST
Source link