टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बनने के तगड़े दावेदार ये 3 खिलाड़ी, रोहित शर्मा का काट सकते हैं पत्ता| Hindi News

admin

Share



Indian Team: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने में नाकाम रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 रोहित शर्मा की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट था, जिसमें वह पूरी तरह से फेल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली, जिससे उसका खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. 
टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बनने के तगड़े दावेदार ये 3 खिलाड़ी
अब अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा. ऐसे में रोहित शर्मा जल्द ही टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं या हटाए जा सकते हैं. टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बनने के 3 भारतीय खिलाड़ी तगड़े दावेदार हैं. ये तीनों ही क्रिकेटर्स बल्लेबाजी में रोहित शर्मा से भी खतरनाक हैं और एक स्मार्ट कप्तान भी हैं. 
1. हार्दिक पांड्या 
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. हार्दिक पांड्या में पूरा दमखम है कि वह रोहित शर्मा की जगह भारत की टी20 टीम की कप्तानी कर सकें. हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के डेब्यू में ही गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जितवाई थी. साल 2024 में अगला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसके लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर अभी से ही तैयार करने की जरूरत है. रोहित शर्मा अब 35 साल के हो चुके हैं, ऐसे में उनका 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुमकिन नहीं है.  
2. ऋषभ पंत 
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बनने के तगड़े दावेदार हैं. ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर उतारना टीम इंडिया के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए कप्तान, ओपनर और विकेटकीपर तीनों ही रोल बेहतर तरीके से निभा सकते हैं. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक देखने को मिलती है. ऋषभ पंत में टीम इंडिया के कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. 
3. सूर्यकुमार यादव 
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की बैटिंग की जान हैं. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव लंबे समय तक टीम इंडिया में खेलते रहेंगे, ऐसे में उन्हें भारत का टी20 कप्तान बनाने का आयडिया बुरा नहीं होगा. सूर्यकुमार यादव और विस्फोटक बल्लेबाजी और आक्रामक कप्तानी से भारत को आने वाले समय में कई मैच जिता सकते हैं.



Source link