यूपीः इटावा में चलती मिनी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 17 नेपाली मजदूर

admin

यूपीः इटावा में चलती मिनी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 17 नेपाली मजदूर



इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 131 पर जयपुर से नेपाल जा रही मजदूरों से भरी एक मिनी बस में भीषण आग लगने से 17 मजदूर बाल बाल बच गए.
इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने नेपाल जा रही बस में आग लगने की पुष्टि करते हुए न्यूज 18 को बताया कि नेपाली मजदूरों को ले जा रही मिनी बस में आग प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगना होना प्रतीत हो रहा है. फिर भी दमकल विभाग इस पूरे मसले की जांच कर रहा है कि बस में आग आखिरकार कैसे लगी है. आग लगने से जलकर खाक हुई बस को उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कुदरेल चौकी पर खड़ा करके रखा गया है.
दूसरे वाहन से रात 12 बजे के बाद नेपाल भेजा
बस में आग लगने के बाद के बारे में सही-सही कोई भी बस यात्री सही और सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है. कहा जा रहा है कि बस में सवार लोगों की ओर से बस में आग लगने की बात कही गई और उसके बाद हर कोई अपनी जान बचाने के लिए कूदने में जुट गया, लेकिन इसी बीच बस में भीषण आग लग चुकी थी, इसलिए मजदूरों का जो सामान बस के भीतर रह गया वह पूरी तरह से जल करके खाक हो गया।
माइलस्टोन 131 पर पर बस में आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद कुदरेल चौकी पर तैनात पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इसी के साथ उसराहार थाना प्रभारी गंगादास गौतम भी राहत और बचाव कार्य के मद्देनजर मौके पर आ पहुंचे, जिन की सूचना पर मुख्यालय से दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो गया.
चौकी कुदरैल का फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में बैठी सवारियों को निकाल लिया. हालांकि, बस से कूदकर यात्रियों ने बड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाई है. इस दौरान यात्रियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. यात्रियों के रुपए पैसे जेवरात और सामान जलकर खाक हो गया. बस को चालक केदार सिंह निवासी प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जिला जयपुर राजस्थान चला रहे थे. थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि शार्टसर्किट से आग लगी थी. सवारियों का सामान जल गया है और सभी सवारियों को सुरक्षित दूसरी बस से भेजा दिया गया है.
बस में आग लगने की घटना के मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,सीओ भरथना विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर बारीकी से जांच करने के लिए पहुंचे. दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में सभी नेपाली मजदूरों को दूसरी बस के माध्यम से नेपाल भेज दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Car fire, UP policeFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 06:49 IST



Source link