T20 World Cup 2022 dinesh karthik aaron finch Mohammad Nabi may take retirement flop batting performance | T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास लेंगे ये 3 फ्लॉप खिलाड़ी? करियर के चल रहे आखिरी दिन

admin

Share



T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 समाप्त हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप में कई स्टार खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. इन प्लेयर्स की खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. इनमें एक धाकड़ भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कई स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास ले सकते हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये विकेटकीपर बल्लेबाज 
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. 37 साल की उम्र में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) वापसी की थी. IPL में उन्होंने फिनिशर रूप दिखाया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह भारतीय टीम के लिए गेम को फिनिश नहीं कर पाए. 
न्यूजीलैंड दौरे से हैं बाहर 
जब भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के ऊपर रन बनाने की जिम्मेदारी होती. वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट जाते. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के कुल चार मैचों में सिर्फ 14 रन ही बना पाए. पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन, साउथ अफ्रीका मैच में 7 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन ही बना पाए. दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड दौरे पर भी जगह नहीं मिली है. ऐसे में वह जल्दी की रिटायरमेंट की तरफ जा सकते हैं. 
इस कप्तान ने किया निराश 
आरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बल्ले से भी आरोन फिंच अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए हैं. वह 36 साल के हो चुके हैं और उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखाई दे रहा है. वह वनडे क्रिकेट से पहले ही रिटयरमेंट ले चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने सिर्फ 107 रन बनाए हैं. 
कप्तानी छोड़ चुका है ये खिलाड़ी 
अफगानिस्तान (Afghanistan) को टी20 क्रिकेट की बेस्ट टीमों में से एक गिना जाता है. ये टीम कभी भी उलटफेर कर सकती है, लेकिन मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान एक भी भी मैच नहीं जीत पाई. इसी वजह से उन्होंने अफगानिस्तान की कप्तानी छोड़ दी. बल्ले से भी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बहुत खराब खेल दिखाया. वह 37 साल के हो चुके हैं. अगले टी20 वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वह कभी भी संन्यास ले लें, तो अचरच नहीं होना चाहिए.  ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link