T20 World Cup 2022: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल वाले दिन और उसके अगले दिन ‘रिजर्व डे’ दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है. मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है, जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है.
बारिश से रद्द हो सकता है इंग्लैंड और पाकिस्तान का फाइनल
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार मौसम विभाग का कहना है, ‘बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है. गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है.’ दुर्भाग्य से मैच के लिए सोमवार को रखे गए ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है, जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है.
सामने आई मौसम की डरावनी भविष्यवाणी
फाइनल के लिए टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नॉकआउट चरण के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलने जरूरी है. अगर बारिश से दोनों दिन का खेल नहीं हो पाता तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्रॉफी साझा करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जाएगा
रिपोर्ट के अनुसार, ‘पहली प्राथमिकता अगर जरूरी हुआ तो रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिये जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है, लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रुका था, वहीं से ‘रिजर्व डे’ पर शुरू होगा. एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जाएगा.’
मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जाएगा
मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा. खेलने के नियमों के अनुसार, ‘अगर सुरक्षित दिन दिया गया है, तब भी निर्धारित दिन मैच खत्म करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे, जिसमें ओवरों को कम करने का प्रावधान होगा और अगर मैच के लिए जरूरी न्यूनतम ओवर निर्धारित दिन नहीं डाले जा सकते, तो मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जाएगा.’
2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया
इसके मुताबिक, ‘अगर निर्धारित दिन मैच शुरू हो चुका है और बारिश की बाधा के बाद ओवर कम किए जा चुके हैं, लेकिन आगे का खेल नहीं हो पाएगा तो मैच रिजर्व डे में उसी गेंद से शुरू होगा जो पिछले दिन डाली जानी थी.’ पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था.
2002 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था
भारत और श्रीलंका के बीच 2002 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन तब खेलने के नियमों के अनुसार सुरक्षित दिन में नया मैच शुरू किया जाना था, लेकिन यह भी रद्द हो गया था. बारिश के कारण एमसीजी पर तीन ग्रुप चरण के मैच एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो गए, जबकि एक में ओवर कम कर दिए गए थे.
(Source – PTI)