Sunil Gavaskar On Team India Senior Players: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का सफर इंग्लैंड के खिलाफ हारने के साथ ही खत्म हो गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार सेमीफाइनल तक का ही सफर तय करने में कामयाब हो सकी. इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के एक बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
गावस्कर के इस बयान ने मचाई खलबली
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को यह लगता है कि रोहित शर्मा जल्द ही टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या यह जिम्मेदारी संभालेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालने पर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में तय कर दिया होगा.’
टीम की कमान संभाल सकता है ये खिलाड़ी
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे, आप कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे. कुछ खिलाड़ी 30 से 40 साल के बीच हैं जो भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम में अपने स्थान के बारे में फिर विचार कर रहे होंगे.’
इस खिलाड़ियों की टीम से हो सकती है छुट्टी
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक के लिए यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच हैं. रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक ने तो आईपीएल 2022 के बाद ही टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी की थी, वहीं आने वाली सीरीज में वह टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. रोहित शर्मा भी अब बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम में नजर आएंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर