हाइलाइट्सचंद्र ग्रहण पूर्णिमा को और सूर्य ग्रहण अमावस्या को लगता है.चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पूर्व और सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व लग जाता है. भारत में यह चंद्र ग्रहण देश के पूर्वी हिस्सों वाले शहरों में स्पष्ट दिखाई देगा. Chandra Grahan 2022 Date Time And Sutak Kaal: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज 08 नवंबर दिन मंगलवार को लग रहा है. चंद्र ग्रहण पूर्णिमा को और सूर्य ग्रहण अमावस्या को लगता है. इस बार यह चंद्र ग्रहण आज कार्तिक पूर्णिमा की शाम लग रहा है. इससे पहले कार्तिक आमवस्या को सूर्य ग्रहण लगा था. पंद्रह दिन में यह दूसरा ग्रहण है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल आज सुबह से ही शुरू हो जाएगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं चंद्र ग्रहण के समय और सूतक काल के बारे में.
कार्तिक पूर्णिमा 2022पंचांग के अनुसार,कार्तिक पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 07 नवंबर को शाम 04 बजकर 15 मिनट से हो चुका है और कार्तिक पूर्णिमा तिथि का समापन आज 08 नवंबर को शाम 04 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर कार्तिक पूर्णिमा आज है.
ये भी पढ़ें: देव दीपावली पर नहीं है चंद्र ग्रहण का साया, यहां दूर करें कन्फ्यूजन
चंद्र ग्रहण 2022 सूतक कालशास्त्रों के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पूर्व और सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व लग जाता है. आज के चंद्र ग्रहण का सूतक काल प्रात: 09 बजकर 21 मिनट से लग रहा है. ऐसे में सूतक काल के प्रारंभ से लेकर चंद्र ग्रहण के समापन तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाएगा. सूतक काल का समापन चंद्र ग्रहण के खत्म होने के साथ होगा.
चंद्र ग्रहण 2022 समयदेश की राजधानी नई दिल्ली के आधार पर चंद्र ग्रहण का प्रारंभ आज शाम 05 बजकर 32 मिनट पर होगा. जबकि आज का चंद्रोदय शाम 05 बजकर 28 मिट पर होगा. चंद्र ग्रहण का समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा. इस तरह से चंद्र ग्रहण 45 मिनट 48 सेकेंड का है.चंद्र ग्रहण का प्रारंभ: शाम 05:32 बजेचंद्र ग्रहण का मोक्ष: शाम 06:19 बजे
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहणसाल का अंतिम चंद्र ग्रहण एशिया, उत्तरी-पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों से दिखाई देगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण देश के पूर्वी हिस्सों वाले शहरों पटना, रांची, कोलकाता, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी में स्पष्ट दिखाई देगा, जबकि अन्य शहरों में आंशिक तौर पर दिखाई देगा.
प्रमुख शहरों में चंद्र ग्रहण प्रारंभ और समापन का समयशहर………चंद्र ग्रहण प्रारंभ समय…..चंद्र ग्रहण समापन समयनई दिल्ली…..05:32 पीएम………..06:18 पीएममुंंबई………06:05 पीएम………..06:18 पीएमकोलकाता…..04:56 पीएम………..06:18 पीएमचेन्नई……..05:42 पीएम…………06:18 पीएमपटना……..05:05 पीएम…………06:18 पीएमरांची………05:07 पीएम…………06:18 पीएमलखनऊ…….05:20 पीएम…………06:18 पीएमनोएडा……..05:32 पीएम…………06:18 पीएमब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chandra Grahan, Lunar eclipseFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 06:30 IST
Source link