Dinesh Karthik may replace Rishabh Pant in team india against eng T20 World Cup 2022 | T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की अब छुट्टी होना तय!

admin

Share



T20 World Cup 2022 Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच 10 नवंबर को खेला जाना है. इस बड़े मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया ने सुपर 12 का आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा, ऐसे में इस खिलाड़ी को अब एक बार फिर टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. 
सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी का बाहर बैठना तय
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान रोहित ने एक बड़ा बदलाव किया था. उन्होंने  बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शामिल किया था. इस टूर्नामेंट में पंत का ये पहला मैच था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे. वह 5 गेंदों पर 3 रन ही बना सके, पंत के ऐसे खेल को देखते हुए अगले मैच में दिनेश कार्तिक की वापसी होना लगभग तय है. 
लगातार खराब प्रदर्शन करना पड़ सकता है भारी 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 क्रिकेट में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे. इन दोनों ही मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला था, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दोनों ही मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही मैचों में 9-9 रन ही बना सके थे. 
टी20 क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 63 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.51 की औसत से सिर्फ 964 रन ही बनाए हैं. वहीं, इन मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिर्फ 3 बार ही 50 रन का आंकड़ा पार किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link