india face Zimbabwe first time in t20 world cup tournament rohit virat surya | T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम से पहली बार भिड़ेगा भारत, बड़ी-बड़ी टीमों को चटा चुकी है धूल

admin

Share



T20 World Cup 2022 Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के समीफाइनल में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर अभी तक काफी शानदार रहा है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सामना एक ऐसी टीम से होगा जिसके खिलाफ उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है. ये टीम बड़े उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. 
इस टीम से पहली बार होगी टक्कर 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सुपर 12 में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच ये पहला मैच है, इससे पहले भारत-जिम्बाब्वे के बीच इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला गया है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 6 नवंबर रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मैच साल 2017 में हरारे में खेला गया था.  
टीम इंडिया को दो बार हराया 
टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में से भारत ने पांच जबकि जिम्बाब्वे ने दो बार जीत दर्ज की है. साल 2015 के दौरे पर अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहली बार टी20 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. फिर साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में भी भारत को टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. 
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link