T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से लगभग बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नींद खुल गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग के लिए उपलब्ध रखने का फैसला किया है. इस लीग की अधिकतर टीमों का स्वामित्व भारतीयों के पास है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से लगभग बाहर होने के बाद खुली पाकिस्तान की नींद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले दक्षिण अफ्रीकी लीग में खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं देने का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपनी टी20 सीरीज को टालने का फैसला किया है और ऐसे में बोर्ड ने अपना रवैया बदल दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पहले जनवरी 2023 में खेली जानी थी, लेकिन अब इसका आयोजन 2024 के शुरुआती महीनों में होगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और गैर अनुबंधित खिलाड़ी अब दक्षिण अफ्रीकी लीग और अन्य लीग के लिए स्वयं को उपलब्ध रख सकते हैं.’
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 से लगभग बाहर
पाकिस्तान की टीम की बात करें तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है. ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका की टीम को अपना अगला मैच 6 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. साउथ अफ्रीका की टीम अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ ये मैच जीत लेती है, तो उसके 7 अंक हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका की नीदरलैंड्स पर जीत पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर देगी.
(Source – PTI)