Dinesh Karthik in T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन में अच्छा खेल दिखाया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ने सुपर-12 राउंड के अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र हार मिली. बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी आसान हो गई है. इस बीच एक बल्लेबाज ऐसा है, जिसे कप्तान रोहित ने हर मैच में मौका दिया लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.
पंत पर मिली तवज्जो
टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर 37 साल के दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत पर तरजीह मिली. पंत भी ऑस्ट्रेलिया में हैं लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. पर्थ में दिनेश कार्तिक के बीच मैच में चोटिल होने के बाद पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 ओवर तक विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. बाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फिर से कार्तिक ने टीम में वापसी की.
ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल पा रहा बल्ला
दिनेश कार्तिक के पास यूं तो काफी अनुभव है और पहले कई मैचों में वह अपनी काबिलियत का नमूना दिखा चुके हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला शांत है. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कार्तिक को चार मैचों में मौके मिले, 3 में बल्लेबाजी आई लेकिन रन महज 14 ही बने. पाकिस्तान के खिलाफ वह 1 रन बना सके, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 और बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 7 रन ही बना पाए.
2004 में किया था कार्तिक ने डेब्यू
कार्तिक ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में एक शतक और सात अर्धशतकों की मदद से कुल 1025, वनडे में 9 अर्धशतक लगाते हुए 1752 रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम एक अर्धशतक है और कुल 686 रन उनके बल्ले से निकले हैं. कार्तिक ने साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर