रिपोर्ट- वसीम अहमद
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के लोधा इलाके में बन रही सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में देरी निर्माणदायी संस्था को भारी पड़ गई है. अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यदायी फर्म पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही कहा है कि अगर अब भी देरी हुई तो फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.
दरअसल निर्माणदायी संस्था हरियाणा की मेसर्स ईश्वर सिंह एसोसिएट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर डीएम के द्वारा पहली बड़ी कार्यवाही की गई है. हाल ही में अलीगढ़ के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन भवन को आकर देखा था. सीएम ने निर्माण में देरी को लेकर अफसरों से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी. बावजूद इसके निर्माणदायी संस्था इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही थी. दो दिन पूर्व प्रमुख सचिव कारागार व अलीगढ़ के नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कार्यदायी संस्था को अतिरिक्त लेबर लगाकर दो शिफ्टों में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए थे.
मामले पर जानकारी देते हुए अलीगढ़ के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने NEWS 18 LOCAL को बताया कि अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है. हम लोग चरणबद्ध तरीके से उसका अवलोकन करते रहते हैं. निर्माणदायी संस्था द्वारा लगातार कार्य को विलंब किया जा रहा था. उसी को लेकर उस संस्था पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. थोड़ा विलंब के साथ ही हमें आशा है कि इसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर फिर से फर्म देरी करती है, तो फर्म को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, CM Yogi Adityanath, UP newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 16:15 IST
Source link